औरंगाबाद नगर. लेट्स इंस्पायर बिहार के चौथे स्थापना दिवस पर पटना के बापू सभागार में औरंगाबाद के अभिषेक कुमार को विकसित बिहार संकल्प सम्मान से सम्मानित किया गया. जोगिया गांव निवासी अशोक चौधरी व मंजू देवी के पुत्र अभिषेक कुमार को युवा उद्यमी एवं यंग इनोवेटर के तौर पर युवाओं के बीच में काम करने अथवा स्टार्टअप और उद्यमिता को बढ़ावा देने को लेकर यह सम्मान से नवाजा गया है. वैसे यह सम्मान बिहार के आइजी विकास वैभव द्वारा दिया गया.पता चला कि अभिषेक ने कृषि के क्षेत्र में कई यंत्रों का अविष्कार कर पेटेंट हासिल कर इस उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अभिषेक ने बताया कि अब तक आठ नये आविष्कार किये हैं, जिसमें मल्टी फर्टिलाइजर एंड सेट एप्लीकेटर इंस्ट्रूमेंट, पेपर पेंसिल एंटी रेडिएशन बायो चिप, जर्म्स किलर डिवाइस इत्यादि शामिल है. नये अविष्कार पर काम कर रहे हैं. अभिषेक का कहना है कि बिहार में नवाचार के जरिये बहुत सारे नये स्टार्टअप खड़े हो सकते हैं, क्योंकि बिहार में रोजगार की समस्या के वजह से सभी लोग देश प्रदेश में पलायन कर रहे हैं, जो एक बहुत बड़ी समस्या है. इसलिए वह सभी स्कूलों में जाकर यूथ को उद्यमिता के बारे में संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं और नवाचार खोजने के तरीके भी बता रहे हैं, ताकि नवाचार के जरिये अपना उद्यम लगाकर जॉब क्रिएट कर सकते हैं. ज्ञात हो कि अभिषेक को हाल ही में पांडिचेरी के पूर्व गवर्नर एवं पहली महिला आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी तथा एनिमल एंड फिशरीज विभाग के मंत्री डॉ एसपी बघेल द्वारा यंग इनोवेटर अवार्ड से नवाजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

