दाउदनगर. शहर में शहर के मौलाबाग सूर्य मंदिर के पास स्थित योग्य प्रतियोगिता निकेतन के 29 छात्र-छात्राओं ने जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा के लिए सफलता प्राप्त की है. इस उपलब्धि पर विद्यालय में खुशी जताया गया. निदेशक गंगा उर्फ इंद्रजीत कुमार ने कहा कि यह शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के मेहनत का फल है कि छात्र-छात्राओं को सफलता हासिल मिली है. उन्होंने बताया कि सफलता प्राप्त करने वालों में क्षितिज, अमन, आनंद, शुभम, नयन, शालु राज, आर्यन, सलोनी, आदर्श, अमन, राजू, श्लोक, ऋषि राज, साहिल, कार्तिक सिंह, आदर्श, प्रेम रंजन, सूर्या, उज्जवल राज, आदित्य राज, खुशी कुमारी, आदर्श कुमार, सत्य प्रकाश, दीपक कुमार, प्रीतम कुमार, निधि कुमारी, श्वेता भारती, सूर्य प्रकाश, कौशल राज आदि शामिल हैं. मौके पर संस्था के शिक्षक अमित कुमार, दिलीप कुमार, योगेंद्र कुमार, उदिप कुमार, बेबी कुमारी, प्राचार्य गुड़िया कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

