कुटुंबा.
अपने कब्जे की भूमि का मुआवजा भुगतान किये बगैर किसान बाईपास सड़क निर्माण का कार्य नहीं शुरू होने देंगे. इसके लिए संबंधित क्षेत्र के रैयतों के शिष्टमंडल ने मंगलवार को कुटुंबा सीओ से मिलकर अपनी बात रखी. किसानों ने सीओ से बताया कि नेशनल हाईवे 139 पर झारखंड के हरिहरगंज से कुटुंबा प्रखंड के पोला तक बाईपास निर्माण कराया जाना है. इसके लिए संबंधित क्षेत्र में भूमि अधिगृहित की गयी है. शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे किसान अजय सिंह ने अधिकारियों से बताया कि अधिग्रहण से प्रभावित भूमि के लिए किसानों को अभी तक नोटिस भी नहीं किया गया है. इसके बावजूद विभाग जबरन बाईपास सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जोर दे रहा है. ऐसे में किसान चरणबद्ध संघर्ष करने को तैयार हैं. किसानों की मांगों में अधिगृहित की गयी भूमि को चिन्हित कर नोटिस दिया जाये. इसके साथ ही जमीन का रैयती करण करते हुए उसकी प्रकृति के आधार पर उचित मुआवजा दी जाए. किसानों का कहना है कि जब तक उचित मुआवजा नहीं दिया जाएगा तब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने देंगे. सीओ चंद्रप्रकाश ने बताया कि किसानों की समस्याओं से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. इसके पश्चात आमजन हित में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. मौके पर राहुल सिंह, उपेंद्र सिंह, उमेश मेहता, भोला सिंह, रोशन सिंह, लखन ठाकुर, जीतेंद्र सोनी, योगेंद्र सिंह समेत दर्जनों किसान थे. प्रखंड क्षेत्र में किसानों की भूमि का उचित मुआवजा भुगतान करने से विभाग अब तक परहेज करता आ रहा है. ऐसे में भारतमाला परियोजना से लेकर बाईपास निर्माण में अड़चन आ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

