औरंगाबाद जिला टीम का चयन औरंगाबाद ग्रामीण. पटना के राजेंद्र नगर खेल भवन में 14 जुलाई को होने वाली बिहार गतका प्रतियोगिता के लिए औरंगाबाद जिला टीम का चयन किया गया. गतका टीम के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार मिश्रा, कोच विकास यादव एवं उदय कुमार के नेतृत्व में इनडोर स्टेडियम औरंगाबाद में चयन किया गया. गतका एसोसिएशन औरंगाबाद के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार मिश्रा ने बताया कि टीम में खिलाड़ी के रूप में इशिता सिन्हा, अनवीता सिन्हा, कोमल कुमारी, अंशु कुमारी, सिमरन कुमारी, स्वीटी कुमारी, सुहाना रंजन शामिल हैं. टीम कोच के रूप में विकास यादव खिलाड़ियों के साथ पटना रवाना होंगे. गतका टीम के रवाना होने पर जिला खेल पदाधिकारी कुमार पप्पू राज, अमरनाथ सिंह उर्फ कान्हा सिंह, उदय कुमार तिवारी, रवि शंकर कुमार, जावेद सिद्दीकी उर्फ राजा, चंदन कुमार, विनोद कुमार सिंह, अजय कुमार, हरिओम कुमार व रविरंजन कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

