16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल मैच में औरंगाबाद की टीम ने दाउदनगर को 7-0 से हराया

AURANGABAD NEWS.शहर के गेट स्कूल मैदान में सांसद खेल महोत्सव के तहत दो दिवसीय फूटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को हुआ. इसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद शंभूशरण पटेल, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, रामनरेश सिंह फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील सिंह और विधान पार्षद दिलीप सिंह ने किया.

सांसद खेल महोत्सव के तहत दो दिवसीय फूटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

फोटो- 23- खिलाड़ियों के साथ राज्यसभा सांसद, पूर्व सांसद व अन्य प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर शहर के गेट स्कूल मैदान में सांसद खेल महोत्सव के तहत दो दिवसीय फूटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को हुआ. इसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद शंभूशरण पटेल, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, रामनरेश सिंह फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील सिंह और विधान पार्षद दिलीप सिंह ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मैच का शुभारंभ राष्ट्रगान और खिलाड़ियों के परिचय के साथ किया गया. राज्यसभा सांसद शंभूशरण पटेल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर किया जा रहा है. इस खेल महोत्सव में बैडमिंटन, खो-खो, कुश्ती, कबड्डी, फुटबॉल और विभिन्न खेलों का आयोजन शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर किया जा रहा है. पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि 26 दिसंबर को इसी मैदान में पूर्व सांसद रामनरेश सिंह उर्फ लूटन बाबू की पुण्यतिथि मनायी जायेगी. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारा देश भारत और बिहार राज्य काफी आगे है. हमारे राज्य, जिला एवं ग्रामीण स्तर पर अच्छे खिलाड़ी हैं. वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.

दूसरे मैच में बारुण की टीम देव आनंदपुरा को हराकर 1-0 से जीती

पहला मैच औरंगाबाद और बेल (दाउदनगर) के बीच खेला गया. जिसमें औरंगाबाद की टीम 7-0 से जीती. दूसरा मैच बारुण और देव आनंदपुरा के बीच खेला गया, जिसमें बारुण की टीम 1-0 से जीती. इस मैच के मुख्य रेफरी मो फकरूद्दीन आलम और लाइंस मैन अधिवक्ता मनोज कुमार व सत्येंद्र सिंह रहे. मैच की कमेंट्री विजय यादव और मंच संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल सिंह ने किया. 26 दिसंबर को इसी ग्राउंड में पूर्व सांसद स्व रामनरेश सिंह उर्फ लूटन बाबू की पुण्यतिथि मनायी जायगी और फाइनल मैच औरंगाबाद और बारुण के बीच दोपहर दो बजे से खेला जायेगा. इस कार्यक्रम में जदयू नेता विश्वनाथ सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक सिंह, सुनील शर्मा, रविंद्र शर्मा, सूर्यपत सिंह, भरत सिंह, जिला परिषद सदस्य प्रदीप चौरसिया, मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल सिंह, किसान मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष विनय सिंह, युवा भाजपा नेता शुभेंदु शेखर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेंद्र सिंह, शुभम सिंह, नलिनी रंजन, ब्रजेश सिंह, गुड्डू खान, सोनू सिंह, वार्ड पार्षद रंजय अग्रहरी, इलताफ कुरैशी, सुशील कुमार, भाजपा नेता धर्मेंद्र शर्मा, शुभम सिन्हा, मनोज सिंह, बिजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रभात सिंह, सुरेंद्र जैन, ऋषि सिंह, लवकुश कुमार, गोलू कुमार, दिपक सिंह, हुमायूं अंसारी, मृत्युंजय सिंह, मंटू सिंह, विकास कुमार उर्फ बारूद, उपेंद्र सिंह एवं हजारों की संख्या में खेलप्रेमी और शहरवासी लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel