ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के कारा बाजार स्थित गोपाल ज्वेलर्स व बर्तन दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है. सोमवार की रात दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात उड़ा लिये. मिली जानकारी के अनुसार, गोपाल ज्वेलर्स दुकान के मालिक गोपाल सोनी प्रत्येक दिन की तरह साढ़े सात बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गये. मंगलवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो, दुकान का शटर खुला टूटा हुआ था. शटर उठाकर अंदर प्रवेश किया, तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. तिजोरी से करीब सौ ग्राम सोने के जेवरात और पांच किलो चांदी का जेवरात गायब था. गल्ला से नकद 10 हजार रुपये भी गायब थे. जेवर गायब होने के बाद दुकानदार के होश उड़ गये. चंद सेकेंड में चोरी की बात चारों तरफ फैल गयी. दुकानदार ने घटना की जानकारी ओबरा थाने की पुलिस को दी. पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. घटना के बाद आसपास के दुकानदार और कारा बाजार के ग्रामीण आक्रोशित हो गये. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. टायर जलाकर आगजनी करते हुए पुलिस के खिलाफ नारे लगाये. आक्रोशितों का कहना था कि चोरी की कई घटनाएं लगातार घट रही हैं, लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रही है. पूर्व मे भी कई दुकानों मे चोरी हुई. प्रशासन ने गश्ती बढ़ाने का आश्वासन दिया था, पर ऐसा नहीं हुआ. इधर ज्वेलर्स दुकान में चोरी और आगजनी की सूचना पर एसपी अंबरीश राहुल दलबल के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली. दाउदनगर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद थे. एसपी ने आक्रोशितों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आज से ही ,कारा मे पेट्रोलिंग की गश्ती बढ़ा दी जायेगी. एसपी के आश्वासन के बाद आक्रोशित शांत हुए. ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि दुकान संचालक मनीष सोनी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. ज्वेलर्स दुकानों पर चोरों की नजर, दो माह में हुईं चोरी की चार घटनाएं औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद में चोर बेखौफ हो गये है. घर का ताला तोड़ते-तोड़ते दुकानों का शटर भी तोड़ने लगे हैं. खासकर ज्वेलर्स दुकानों पर चोरों की नजर बढ़ गयी है. सिर्फ दो माह के भीतर औरंगाबाद जिले में चार ज्वेलर्स दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया है. पहली घटना माली थाना क्षेत्र के चरण बाजार में हुई. यहां ज्वेलर्स दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का जेवरात उड़ा लिये. इस घटना के कुछ ही दिन बाद रफीगंज प्रखंड के बराही बाजार में चोरों ने ज्वेलर्स दुकान को निशाना बनाया. यहां से भी लाखों के जेवरात उड़ाये. इन दोनों मामलों का उद्भेदन भी नहीं हुआ कि कुटुंबा बाजार स्थित ज्वेलर्स दुकान में शटर तोड़कर लाखों के जेवरात उड़ा लिये. अब सोमवार की रात ओबरा के कारा बाजार में बेखौफ चोरों ने ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना का अंजाम दिया. बड़ी बात यह है कि हर घटना के बाद पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़ा होता है. आखिर पुलिस की गश्ती होती कहां है. बाजार में ही चोर घटना का अंजाम दे रहे हैं. बाजार ही असुरक्षित है, तो ग्रामीण इलाकों की बात ही क्या की जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है