ओबरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित रथ दुर्गा चौक रोड व सूर्य मंदिर रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सीओ हरिहरनाथ पाठक व थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में गुरुवार को अस्थायी रूप से व्यवसायियों द्वारा सड़क के दोनों तरफ किये गये अतिक्रमण को हटाया गया. अतिक्रमणकारियों को निर्देश दिया गया कि वे दुबारा अतिक्रमण नहीं करें, अन्यथा उनपर कार्रवाई होगी. अभियान के दौरान अपर थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, अवर निरीक्षक दीपक कुमार, निधि कुमारी, मो मुनाजिर हुसैन आदि शामिल थे. इधर, सीओ ने कहा कि त्योहार को लेकर भीड़-भाड़ का माहौल होता है. श्रद्धालु पूजा-पाठ में व्यस्त रहते है. नवरात्र शुरू होने वाला है. ऐसे में परेशानियों को देखते हुए अतिक्रमण हटाना आवश्यक था. व्यवसायियों को निर्देश दिया गया है कि यदि अपने दुकान के सामने सड़क पर अतिक्रमण करते हैं, तो निश्चित रूप से उनके विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. बाजार में सड़क पर इधर-उधर वाहन लगाने वाले लोगों को भी स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि उनके वाहन को जब्त कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

