21 जुलाई से 16 अगस्त तक चलेगा सदस्यता अभियान ,जिला सदस्यता कार्यशाला का हुआ आयोजन औरंगाबाद नगर. शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद औरंगाबाद की जिला इकाई की सदस्यता कार्यशाला सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में आयोजित हुई. 21 जुलाई से होने वाले परिषद की सदस्यता अभियान व अन्य संगठनात्मक बिंदुओं पर चर्चा की गई. सदस्यता पर चर्चा के बाद पूरे जिले में 20 हजार नये सदस्य बनाने के लक्ष्य निर्धारित किया गया. बैठक में विभाग संयोजक गोपाल शर्मा ने कहा कि परिषद हर साल सदस्यता अभियान चलाती है. विद्यार्थी परिषद ही एकमात्र ऐसा संगठन है, जो साल में केवल एक बार सदस्यता अभियान चलाती है. आगामी 21 जुलाई से 15 अगस्त तक चलने वाले सदस्यता अभियान में बहुत सारे नए सदस्य विद्यार्थी परिषद से जुड़ेंगे. जिला सदस्यता प्रमुख राहुल सिंह ने कहा कि औरंगाबाद जिले में 20 हजार का लक्ष्य रखा गया है. कार्यशाला में जिला स्तरीय, नगर स्तरीय, प्रखंड स्तरीय व कॉलेज इकाइयों की भूमिका स्पष्ट की गयी. सभी कार्यकर्ताओं को सदस्यता फॉर्म भरना, डिजिटल सदस्यता करना, संपर्क संवाद करना, सामूहिक बैठकों का आयोजन करना और नव सदस्य संवाद जैसे कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया गया. प्रचार सामग्री, जैसे पोस्टर, बैनर, पंपलेट, स्टिकर और सोशल मीडिया कैंपेन के स्वरूप को साझा किया. यह तय किया गया कि सोशल मीडिया पर जिले का अभियान पूरे बिहार में मॉडल बने. सदस्यता सह प्रमुख निक्कू सिन्हा ने कहा कि सदस्यता अभियान ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड दोनों में होगा. जिला संयोजक अभय कुमार ने कहा कि कार्यक्रमों में तत्परता दिखाना है. कार्यशाला में नगर विस्तारक रोहित सिंह ने कहा कि कार्यशाला में आगामी सदस्यता अभियान की रणनीति, कार्य विभाजन, प्रचार-प्रसार योजना तथा संगठन विस्तार को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर गोल्डी सिंह, प्रियंका सिन्हा, चाहत कुमारी, प्रभात कुमार, निखिल, अजय, निशांत, विकास, पीयूष, रंजन, राणा मुकुल, विशाल, सुबोध, चंदन, श्रवण, बंटी धीरज, नित्यम, संदीप, आदित्य आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

