सुबह में शौच जाने के लिए घर से निकला था रंजन बारिश के मौसम में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों की करेंट से गयी है जान रफीगंज. रफीगंज प्रखंड के काजीचक अमरपुरा गांव में विद्युत करेंट की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार की सुबह की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान काजीचक अमरपुरा निवासी मालिक चंद चौधरी के पुत्र रंजन चौधरी के रूप में हुई है. मृतक के बड़े भाई सुदामा चौधरी ने बताया कि उनका भाई रंजन सुबह में शौच जाने के लिए घर से निकला था. किसी तरह वह पहले से ही टूटकर गिरे एलटी लाइन की चपेट आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के पीछे बिजली विभाग की लापरवाही है. इधर, जानकारी मिली कि करेंट की चपेट में आने से रंजन अचेत हो गया था, जिसके बाद आनन-फानन में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जुबैर अंसारी और परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया. वहां के डॉक्टरो ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया. मृत युवक मजदूरी कर पूरे परिवार का भरण पोषण करता था. उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पत्नी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वैसे वह अपने पीछे छह वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी, सात वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार, पांच वर्षीय पुत्र आयुष कुमार व पत्नी ममता देवी को छोड़ गया है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एसआइ विनोद कुमार, ध्रुव कुमार, एएसआइ बबनजीत कुमार दल बल के साथ मंगलवार की सुबह अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम से संबंधित कागजी प्रक्रिया पूरी की. पंचायत समिति प्रतिनिधि जुबैर अंसारी, वार्ड सदस्य रिजवान अंसारी ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. सीओ भारतेंदु सिंह ने बताया कि कागजी प्रक्रिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा की राशि दी जायेगी. ज्ञात हो कि औरंगाबाद जिले में बारिश के इस मौसम में एक दर्जन से अधिक लोगों की करेंट की चपेट में आने से मौत हुई है. नवीनगर, गोह, रफीगंज, औरंगाबाद सहित अन्य प्रखंडों में भी करेंट से मौत हुई है. 15 सितंबर यानी सोमवार को मदनपुर प्रखंड के रूनिया में महिला की करेंट से मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

