अंबा. बिहार-झारखंड के सीमावर्ती इलाका व संडा-हरिहरगंज के बीच अनियंत्रित ऑटो की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वैसे घटना बुधवार की देर शाम की है. मृतक की पहचान संडा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार मेहता के रूप में हुई है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम उक्त युवक एक अनियंत्रित ऑटो की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आसपास के लोगों एवं परिजनों के सहयोग से उसे स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया. युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया था. इसके बाद परिजनों द्वारा उसे इलाज हेतु नारायणा मेडिकल कॉलेज जमुहार ले जाया गया, जहां भर्ती कर चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा था. इलाज के मात्र 12 घंटा के अंदर ही युवक की मौत हो गई. जानकारी मिली कि कुछ माह पहले हीं विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े उसके पिता राम लगन वर्मा का निधन हुआ था. पिता की मौत के मात्र दो महीने के अंतराल में पुत्र की मौत से परिवार में मातम छा गया. संडा डिहरी एवं आसपास के गांव के लोग इस घटना को देखकर सदमे में हैं. इधर पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, स्थानीय विधायक राजेश कुमार, पूर्व मंत्री डा सुरेश पासवान, महिला कॉलेज के प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अभिराम पांडेय, ललन रजक, असलम अली, प्रसिद्ध मेहता, सुरेश पासवान व ब्रजेश कुमार के साथ-साथ स्थानीय लोगो ने गहरी संवेदना जताई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

