20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्पदंश से महिला की हुई मौत, सड़क दुर्घटना युवक की गयी जान

बैरांव गांव में पसरा मातम, एक साथ उठी दो अर्थियां, गांव में मातम

बैरांव गांव में पसरा मातम, एक साथ उठी दो अर्थियां, गांव में मातम

औरंगाबाद/कुटुंबा. प्रखंड क्षेत्र के बैरांव गांव में दो अलग-अलग घटनाओं में युवक व महिला की मौत हो गयी. इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम है. पहली घटना में 32 वर्षीय महिला की मौत सांप के काटने से हो गयी. मृतका की पहचान पिंकू राय की पत्नी मीना देवी के रूप में हुई. वह कमरे में बेड पर सो रही थी, तभी सांप ने काट लिया. पहले तो उसके परिजन को विषैले कीट काटने का शक हुआ. हालांकि, थोड़ी ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी. परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया. मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया जी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन शव को लेकर घर लौट गये. सूचना पर पहुंची सिमरा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपूर्द कर दिया गया है.

बहन की सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था रवि

दूसरी घटना मे उक्त गांव निवासी रामबलेश सिंह के 30 वर्षीय पुत्र रवि कुमार की मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना में उसका साला नवीनगर थाना क्षेत्र के खरौंधा कर्मा गांव निवासी गौतम कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणो से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहतास के नाद गांव में रवि के बहन का ससुराल है. वहां उसके सास की मौत हो गयी थी. ससुराल वाले शव को अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी लेकर जा रहे थे. रवि भी अपनी बहन की सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था. इस दौरान सासाराम स्थित टोल टैक्स के समीप बेकाबू ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया. इस घटना में बाइक सवार उसका साला व बहनोइ भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहां मौजूद लोगों के द्वारा आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सासाराम स्थित सदर अस्पताल ले जाया गया. ड्यूटि पर तैनात चिकित्सकों ने रवि को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में युवक की मौत की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. इसके पश्चात देर रात परिजन शव को लेकर बैरांव गांव पहुंचे. उसी वक्त सर्पदंश से मृतक मीना देवी का शव गांव पहुंचा. एक ही साथ उक्त गांव के दो व्यक्ति की मौत से कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel