19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाई के लिए किडनी दान कर गढ़ी भाईचारे की नयी परिभाषा

शहर के वार्ड संख्या 16 अनूप बिगहा निवासी प्रफुल्ल चंद्रा ने अपने भाई के लिए किडनी दान कर भाईचारे की नयी परिभाषा गढ़ी है

दाउदनगर. शहर के वार्ड संख्या 16 अनूप बिगहा निवासी प्रफुल्ल चंद्रा ने अपने भाई के लिए किडनी दान कर भाईचारे की नयी परिभाषा गढ़ी है. यह कार्य पिछले दिनों गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सफलतापूर्वक हुआ. हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के संरक्षक, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष व ओबरा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रह चुके डॉ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि आज जहां एक-एक इंच जमीन के लिए भाई-भाई में विवाद होते रहता है, वहीं पर प्रफुल्ल चंद्रा ने लक्ष्मण की तरह अपने बड़े भाई को अंगदान कर नया जीवन दे दिया है. यह पूरे समाज के लिए प्रेरणादाई है. आज जब परिवारों में दर्जनों युवा सदस्य होने के बावजूद लोग रक्तदान जैसे कार्य करने से कतराते हैं, ऐसे में इनका यह अंगदान न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा को गौरवान्वित करता है. यह कार्य न सिर्फ समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है, बल्कि मानवता की असली परिभाषा है. डॉ प्रकाश चंद्रा के निर्देश पर टीम के सदस्य चिंटू मिश्रा और प्रशांत इंद्र गुरु ने अस्पताल में पहुंचकर उनका उत्साह बढ़ाया. ज्ञात हो कि प्रफुल्ल चंद्रा हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा टीम के सक्रिय सदस्य हैं और कई बार रक्तदान भी कर चुके हैं. वे रेलवे में कार्यरत हैं, जबकि उनके भाई प्रमोद कुमार गोपालगंज में सिंचाई विभाग में कार्यपालक अभियंता हैं. दोनों भाइयों का यह आपसी प्रेम चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग प्रफुल्ल चंद्रा की जमकर सराहना कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel