सूर्यकुंड तालाब से जल उठाकर श्रद्धालुओं ने पहाड़ी बाबा में शिवलिंग पर किया जलाभिषेक देव. देव प्रखंड बेढ़नी गांव स्थित पहाड़ी बाबा मंदिर में सावन के पहले सोमवारी को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लग गयी. श्रद्धालु विशेष पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे. इससे पहले श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ करीब चार किलोमीटर की पैदल यात्रा कर कांवड़ लेकर देव स्थित सूर्यकुंड तालाब पहुंचे और पवित्र सूर्यकुंड तालाब से जल उठाकर श्रद्धालुओं ने पहाड़ी बाबा भोले शंकर मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. भक्तों के द्वारा पूरे रास्ते बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारा लगाया जा रहा था. इस दौरान जगह-जगह शरबत की व्यवस्था की गयी थी. पहाड़ी बाबा मंदिर क्षेत्र वासियों के लिए देवघर और काशी जैसा पवित्र स्थल है. 1600 की ऊंचाई पर बसे पहाड़ी बाबा पर भक्तों की अपार श्रद्धा है वैसे तो सालों भर यहां भीड़ रहती है. बाबा के दर्शन के लिए भक्त खुशी-खुशी 176 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़ जाते हैं. मान्यता है कि भगवान शंकर भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. यूं कहे की पहाड़ी बाबा मंदिर की मनोहारी छटा भी इस महत्वपूर्ण और श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है. पहाड़ी बाबा भोले शंकर न्यास समिति के अध्यक्ष सह मुखिया मनोज सिंह, सचिन सह संचालक बैद्यनाथ भगत, कोषाध्यक्ष कामख्या सिंह, कार्यकारिणी सचिव सीताराम कुमार, सलाहकार सुधीर सिंह, रमन चौधरी, रघुनंदन यादव, घनश्याम सिंह, सुभाष कुमार सदस्य, अभिषेक कुमार, पुजारी प्रेम पाठक आदि ने बताया कि यह मंदिर सदियों पुराना है. भक्तों का मानना है कि सावन में यहां की गई पूजा से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

