कॉमनवेल्थ विश्वविद्यालय से मिलेगा सम्मान
Advertisement
डॉक्ट्रेक्ट से सम्मानित होंगे धनंजय
कॉमनवेल्थ विश्वविद्यालय से मिलेगा सम्मान औरंगाबाद शहर : शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के निदेशक धनंजय कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन व नवीन शैक्षणिक पद्धति की खोज के लिए डॉक्ट्रेक्ट की मानद उपाधि 19 मई को प्रदान की जायेगी. यह उपाधि कॉमनवेल्थ वोकेशनल विश्वविद्यालय किंगडम ऑफ टोंगा बैंकॉक […]
औरंगाबाद शहर : शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के निदेशक धनंजय कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन व नवीन शैक्षणिक पद्धति की खोज के लिए डॉक्ट्रेक्ट की मानद उपाधि 19 मई को प्रदान की जायेगी. यह उपाधि कॉमनवेल्थ वोकेशनल विश्वविद्यालय किंगडम ऑफ टोंगा बैंकॉक की ओर से दी जायेगी.
इस मौके पर श्री कुमार इंडोग्लोबल चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा कॉमनवेल्थ एजुकेशन एंड लीडरशीप एवार्ड से भी सम्मानित होंगे. विद्यालय के प्रशासक सुनील कुमार ने बताया कि निदेशक धनंजय कुमार को डॉक्ट्रेक्ट का मानद उपाधि विश्वविद्यालय के कुलपति डा फाउती मोथूहिओनुवा द्वारा प्रदान की जायेगी,जबकि कॉमनवेल्थ एजुकेशन एंड लीडरशीप एवार्ड थाइलैंड के उपप्रधानमंत्री प्रवीत वांगसुवान देंगे. इस अवसर पर भारतीय अध्ययन कार्यक्रम के प्रधान थमासत विश्वविद्यालय बैंकाक के प्रो डा जरनमलुलीम और कामनवेल्थ विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ आफताब अनवर शेख के अलावे थाइलैंड व विश्व के अन्य शिक्षाविद उपस्थित रहेंगे.
इधर धनंजय कुमार ने बताया कि एवार्ड मिलने के पूर्व उन्हें काफी प्रसन्नता हुई है. शिक्षा उनका कोई पेशा या व्यवसाय नहीं है,बल्कि जीवन जीने का श्रेष्ठ मार्ग है. उन्होंने कहा कि अपने जीवन का एक -एक क्षण का उपयोग शिक्षा जैसे जटिल विषयो के नये अनुसधान ,खोज एवं चिंतन मनन में व्यतीत करते है और आगे भी करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement