13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बटाने में डायवर्सन बनाने के लिए वसूलेंगे चंदा

निर्णय. पद और हैसियत के मुताबिक निर्धारित की रेट 100 रुपये से लेकर एक लाख तक देने पड़ेंगे कहा- चंदा नहीं देनेवालों का करेंगे सामाजिक बहिष्कार अंबा : एनएच 139 पथ के संडा से होकर बालूगंज जानेवाली सड़क में बटाने नदी का पुल पिछले दो वर्षों से ध्वस्त है. पुल छतिग्रस्त होने से दो प्रखंडों […]

निर्णय. पद और हैसियत के मुताबिक निर्धारित की रेट

100 रुपये से लेकर एक लाख तक देने पड़ेंगे
कहा- चंदा नहीं देनेवालों का करेंगे सामाजिक बहिष्कार
अंबा : एनएच 139 पथ के संडा से होकर बालूगंज जानेवाली सड़क में बटाने नदी का पुल पिछले दो वर्षों से ध्वस्त है. पुल छतिग्रस्त होने से दो प्रखंडों के सैकड़ों गांवों के लोगों का आवागमन बाधित है. ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधि पुल निर्माण के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगा कर थक गये हैं. बरसात सिर पर सवार है. नदी में वर्षा का पानी आ जाने पर लोगों को नदी पार करने की हिम्मत नहीं होती है. इसे देखते हुए रविवार को जिप सदस्य अजय भुईंया की अध्यक्षता में कल्प वृक्ष धाम परता के समक्ष एक बैठक की गयी.
बैठक में उपस्थित लोगों ने नदी में डायवर्सन निर्माण कर आवागमन जारी रखने का निर्णय लिया. अध्यक्ष ने कहा कि यह पथ बिहार तथा झारखंड राज्य को भी जोड़ता है. पथ अवरुद्ध रहने से स्कूली बच्चे, शिक्षक, महिलाओं तथा मरीजों को सबसे अधिक परेशानी होती है.
उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से किसान, मजदूर, वार्ड से लेकर सांसद तथा अधिकारियों व कर्मियों के लिए भी चंदा निर्धारित किया. मजदूर के लिए 100 रुपये, किसान को 200 रुपये, व्यवसायी 500, वार्ड सदस्य 500, पंचायत समिति सदस्य व सरपंच 1100, बीडीओ व मुखिया को 25000 रुपये, जिला पार्षद 10000, थानाध्यक्ष को 11000 रुपये, पंचायत सचिव सलाहकार व कर्मचारी को 2500, सीओ को 2500, आवास सहायक तथा रोजगार सेवक 5000 रुपये , एमएलसी 5100 चंदा लिया जायेगा. इसके साथ ही, विधायक से 51000 तथा सांसद से एक लाख एक हजार रुपये चंदा लगाया गया है.
किसी भी परिस्थिति में तय चंदा से कम नहीं लिया जायेगा. चंदा नहीं देने पर बहिष्कार की बात भी कही गयी है. इस मौके पर आलोक कुमार, अभिजित कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, नुनु पांडेय, प्रेमलाल सिंह, मालधारी प्रसाद गुप्ता, अर्जुन पांडेय, असलम अंसारी तथा जुनैद अंसारी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें