10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की गलत नीति के खिलाफ करेंगे आंदोलन

औरंगाबाद शहर: इंडियन होमियोपैथिक आर्गेनाइजेशन जिला कमेटी औरंगाबाद द्वारा डाॅ हेनीमैन की 262वीं जयंती शहर के एक होटल में मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता प्रख्यात चिकित्सक डाॅ वीरेंद्र कुमार सिंह ने की. मिहिनाम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ रामनिवास राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. उपस्थित डॉक्टरों ने एक स्वर से बिहार में […]

औरंगाबाद शहर: इंडियन होमियोपैथिक आर्गेनाइजेशन जिला कमेटी औरंगाबाद द्वारा डाॅ हेनीमैन की 262वीं जयंती शहर के एक होटल में मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता प्रख्यात चिकित्सक डाॅ वीरेंद्र कुमार सिंह ने की. मिहिनाम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ रामनिवास राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे.

उपस्थित डॉक्टरों ने एक स्वर से बिहार में होमियोपैथिक की स्थिति पर प्रकाश डाला और सरकार की नीति का विरोध किया. कार्यक्रम के दौरान 15 सूत्री मांगों पर भी विचार-विमर्श किया गया. जिलाध्यक्ष डाॅ अभिषेक कुमार ने कहा कि हम अपनी मांगों से सरकार का ध्यान आकृष्ट करायेंगे, लेकिन इसके लिए पहले एकता को बनाये रखने की जरूरत है.

आंदोलन पर भी विचार विमर्श किया गया. आइएचओ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ शमीम अहमद, डॉ प्रभाकांत प्रभात, डाॅ मनोरंजन कुमार सिंह, डाॅ मनोज कुमार सिंह, डाॅ सिराजुद्दीन, डाॅ अशोक कुमार सिन्हा, डाॅ मनोज कुमार सिन्हा, डाॅ नरेश मेहता, डाॅ रीता कुमारी, डाॅ मनोज मिश्रा, डाॅ संत प्रसाद और डाॅ श्रीराम प्रसाद ने अपने-अपने संबोधन के दौरान वर्तमान समय में होमियोपैथी की उपयोगिता पर चर्चा की.
हैनिमन की मनी जयंती : औरंगाबाद नगर. सदर प्रखंड के पडरावा गांव में आरएस विश्वकर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ होमियोपैथिक मेडिकल साइंस द्वारा हैनिमन स्मारक स्थल पर वैज्ञानिक व हेमियोपैथिक के जन्मदाता डा क्रि›न फ्रेडरिक सैमुएल हैनिमन की जयंती मनायी गयी. इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने सबसे पहले हैनिमन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने हैनिमन के बारे में विस्तार से चर्चा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें