वकालतखाना में विपक्षी दलों की बैठक
Advertisement
होल्डिंग टैक्स में गड़बड़ी के खिलाफ होगा आंदोलन
वकालतखाना में विपक्षी दलों की बैठक 25 फरवरी को नगर पर्षद के समक्ष धरना-प्रदर्शन का एलान गिरिडीह : होल्डिंग टैक्स में अनियमितता व गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए खिलाफ रविवार को वकालत खाना में विपक्षी दलों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद ने की. बैठक में होल्डिंग टैक्स में गड़बड़ी के खिलाफ […]
25 फरवरी को नगर पर्षद के समक्ष धरना-प्रदर्शन का एलान
गिरिडीह : होल्डिंग टैक्स में अनियमितता व गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए खिलाफ रविवार को वकालत खाना में विपक्षी दलों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद ने की. बैठक में होल्डिंग टैक्स में गड़बड़ी के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनी. निर्णय हुआ कि 25 फरवरी को नगर पर्षद के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में राजनीतिक दल के सदस्य व सामाजिक संगठन भी शामिल रहेंगे. इसी बीच विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों को जागरूक भी किया जायेगा.
पूर्व विधायक श्री प्रसाद ने कहा कि गिरिडीह की जनता को खुलकर साथ देना होगा. अधिवक्ता संघ के सचिव चुन्नूकांत ने कहा कि आउटसोर्सिंग के द्वारा गिरिडीह की जनता को डरा-धमकाकर नगर पर्षद टैक्स वसूली करने का प्लान कर रही है. इसका विरोध होगा. माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में टैक्स के लिए कोई पहल नहीं की है. जदयू के त्रिभुवन दयाल ने कहा कि नगरपालिका को इसपर रोक लगाना होगा. बैठक में सुधीर कुमार, राजकिशोर राम, मो अहमद, शकील अहमद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement