औरंगाबाद/पटना :बिहारमें इंटर परीक्षा के दौरान औरंगाबाद में गुरुवार को फिजिक्स के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर वायरल होने के मामले में पुलिस ने एक गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार है. इनमें निजी संस्थान के शिक्षक मो. समीर, सोनू कुमार, आलोक कुमार, पंकज कुमार, वीरेंद्र कुमार, बबलू कुमार सहित आठ लोग शामिल हैं. उनके पास से पुलिस ने वह मोबाइल फोन भी जब्त किया है, जिससे उत्तर वाट्सएप के जरियेे भेजे गये थे. देर शाम इन युवकों और संबंधित परीक्षा केंद्र के अधीक्षक पर प्राथिमकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर रात में भी पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. उधर, आज सुबह इस मामले में गिरफ्तार शिक्षकों की गिरफ्तारी के विरोध में छात्र-छात्राओं ने लोरिक चौक के समीप एनएच 2 को जामकर प्रदर्शन किया और उन्हें छुड़ाने की मांग करने लगे.
समीर ने पूछताछ में अन्य लोगों के नाम बताये, जिसके आधार पर अन्य सात को गिरफ्तार कर लिया गया. डीएम ने यह भी कहा कि लगभग 200 लोगों का डेटाबेस बना उत्तर भेजे जाने के मामले का खुलासा हुआ है. डीएम ने यह भी बताया कि भागलपुर के नवगछिया में भी एक छात्र मोबाइल के साथ पकड़ा गया है. उसका मोबाइल टावर गोह में लोकेट किया गया. मामले की छानबीन की जा रही है.
औरंगाबाद : इंटरमीडिएट परीक्षा प्रश्नपत्र लिक मामले में गिरफ्तार नारायणा क्लासेज के संचालक सतीश रंजन एवं अन्य शिक्षकों की गिरफ्तारी के विरोध में कोचिंग के छात्र छात्राओं ने कॉपी किताब के साथ लोरिक चौक के समीप एनएच 2 को जामकर जिलाधिकारी और एसपी के खिलाफ में जमकर प्रदर्शन किया और उन्हें छुड़ाने की मांग करने लगे. छात्रों का कहना है कि संचालक को फंसाने की नीयत से अन्य संस्थानों के द्वारा ये हरकत किया गया है क्योंकि पिछले कई वर्षो से संस्थान पढ़ाई और परिणाम के मामले में जिले में अव्वल रहा है.
छात्रों का कहना था कि जल्द से जल्द इन्हें छोड़ा जाए नहीं तो यह प्रदर्शन जारी रहेगा. एनएच जाम कर रहे छात्रों को राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता ने समझा बुझाकर सड़क को जाम से मुक्ति दिलाई. इस दौरान लगभग एक घंटे तक एनएच जाम रहा और काफी दूर तक गाड़ियों की कतार लग गयी. गौरतलब है कि गुरुवार को पुलिस ने प्रश्नपत्र आउट कर उसके जवाब परिक्षाकेंद्र पर भेजे जाने के मामले में संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था और कई लोगों को हिरासत में लेकर मामले में और अधिक जानकारी के लिए मुफस्सिल थाने में पूछताछ कर रही है.
नवादा के एक केंद्र पर 32 छात्राएं एक साथ निष्कासित, परीक्षा रद्द
इंटर परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को नवादा के सेठ सागरमल अग्रवाल महिला कॉलेज केंद्र पर डीएम ने एक साथ 32 छात्राओं को नकल करते पकड़ा. इसके बाद इन सभी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. इसकी सूचना मिलने पर बिहार बोर्ड आनंद किशोर ने इस केंद्र पर पहली पाली में हुई फिजिक्स परीक्षा को रद्द कर दिया. साथ ही केंद्राधीक्षक, उप केंद्राधीक्षक और 17 वीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है और दो मजिस्ट्रेट के वेतन को रोकते हुए उन्हें निलंबित करने की अनुशंसा शिक्षा विभाग को भेज दी गयी है.