औरंगाबाद नगर : नशा मुक्ति केंद्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की घोषणा होते ही मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है. इसके पीछे कारण यह है कि जिले के लोग अपनी वाहवाही लूटने के लिए नशेड़ियों को पकड़ कर इलाज कराने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भेज रहे हैं. 16 व 17 दिसंबर के बीच कुल 12 मरीज जिले के विभिन्न इलाकों से इलाज कराने के लिए पहुंचे.
तीन का इलाज चल रहा है़ जब से नशा मुक्ति केंद्र खोला गया था,तब से लेकर अब तक 400 मरीज ही इलाज कराने के लिए पहुंचे हैं. नशा मुक्ति केंद्र के नोडल पदाधिकारी डाॅ कुमार महेंद्र प्रताप ने बताया कि मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है .इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है. उम्मीद के मुताबिक मरीज नहीं आते हैं.