नवीनगर : पेंशनर समाज अधिवेशन का आयोजन कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मे आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ वयोवृद्ध जगेश्वर सिंह,प्रसिद्ध सिंह केसरी,रामजन्म सिंह,निर्मल प्रसाद अग्रवाल समेत प्रखंड एवं जिला स्तरीय सभी पेंशनर समाज सदस्यो दीप प्रज्जवलित कर किया.
अधिवेशन में शामिल पेंशनर एवं आगत अतिथियों को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया .अधिवेशन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने पेंशनरो को हो रही विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रकाश डाला और संगठन का विस्तार करने पर जोर दिया .कहा के बुजुर्ग समाज को नई दिशा देने एवं विकसित बनाने मे जहां अहम भूमिका निभाते है .दौरान सुखदेव प्रसाद सिंह,अवधेश प्रसाद सिंह,मुश्ताक अहमद,विष्णु प्रसाद,सुरेश्वर सिंह,रामधनी साहु,वृक्ष नायायण सिंह,नर्मदेश्वर पांडेय आदि थे. लोगों ने अपने अिधकारों की मांग की.