औरंगाबाद नगर : कल तक जिस क्षेत्र में प्रशासन जाने से कतराता था, वहां मंगलवार को जिला प्रशासन का पूरा अमला एक साथ पहुंचा. डीएम कंवल तनुज तो पहली बार नक्सलग्रस्त क्षेत्र के सहियार गांव में पहुंचे थे. एसडीओ, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता के लिए भी यह पहला नक्सलग्रस्त गांव में पहला ही अनुभव था. यहां तक कि प्रखंड कार्यालय में बैठे अधिकारी भी इस गांव में अब तक नहीं पहुंच पाये थे.
जब मंच पर मदनपुर बीडीओ अतुल कुमार को संबोधन के लिए बुलाया गया, तो मच संचालक ने पूछा कि जो पदाधिकारी मंच पर बोल रहे हैं, उन्हें आप सभी ग्रामीण पहचानते हैं? इस पर वहां पर उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों ने नहीं की आवाज दी. बीडीओ ने इसे स्वीकारते हुए कहा कि वे पहली बार इस गांव में आये हैं. अब हमेशा आपके सुख-दुख में साथ रहेंगे और समय-समय पर आते रहेंगे.

