15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव परिणाम की टेंशन को भूलकर नयी ऊर्जा से करेंगे राजनीति : प्रदेश अध्यक्ष

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने औरंगाबाद में दही-चूड़ा भोज का किया आयोजन

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने औरंगाबाद में दही-चूड़ा भोज का किया आयोजन औरंगाबाद/अंबा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह कुटुंबा के पूर्व विधायक राजेश कुमार ने शहर के बिजौली मोड़ स्थित एक रिसॉर्ट में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव परिणाम से घबराने की जरूरत नहीं है. राजनीति में कई बार विपरीत परिस्थिति का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता हमारे परिवार हैं. यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. कार्यक्रम का उद्देश्य महज अपने परिवार से आत्मीय संवाद स्थापित करना और आपसी एकजुटता को और मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम से कई कार्यकर्ता तनाव महसूस कर रहे है. इस कार्यक्रम में सभी तनाव को समाप्त कर हम सब मिलजुल कर नयी ऊर्जा के साथ राजनीति की शुरुआत करेंगे. मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इस पर्व के दौरान सूर्य उत्तरायण होते हैं और इसी नक्षत्र में देशभर में शुभ एवं मांगलिक कार्यों की शुरुआत की जाती है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि इसी शुभ अवसर से कांग्रेस कार्यकर्ता नयी सोच, नई ऊर्जा और नये उत्साह के साथ पार्टी से जुड़कर जनहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभायेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में रहते हुए सरकार की गलत नीतियों का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेगी और जनता की आवाज को सड़क से सदन तक मजबूती से उठाएगी. औरंगाबाद के पूर्व विधायक आनंद शंकर ने कहा कि परिणाम की चिंता छोड़कर हम सभी को निरंतर सही दिशा में कार्य करना है. प्रदेश अध्यक्ष एवं सदर के पूर्व कांग्रेस विधायक ने स्वयं कार्यकर्ताओं को दही-चूड़ा परोसकर खिलाया. इस दृश्य ने कार्यक्रम को औपचारिकता से अलग एक पारिवारिक माहौल प्रदान किया. कार्यकर्ताओं ने इसे संगठनात्मक एकजुटता और नेतृत्व के स्नेह का प्रतीक बताया. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, जिला पार्षद सुरेंद्र यादव, कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह, रामपति राम, मुखिया रविंद्र यादव, चुनमुन सिंह, उदल मेहता, सूरज राय, कविता देवी, विद्या यादव, डॉ रंजीत मेहता आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel