7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिठाइयों से लेकर बरतन तक हर जगह नये आइटम की धूम

औरंगाबाद सदर : हर तरफ दीवाली की तैयारी दिख रही है. ऐसे में सबसे अधिक हलचल मार्केट में है. दीपावली को लेकर इस बार बाजार में जबर्दस्त तैयारी है. एक तरफ खरीदारी को लेकर लोग जितने उत्साहित दिख रहे है. दूसरी तरफ व्यवसायी भी बाजार की चमक को देख कर खूब उत्साहित हैं. दीपावली पर […]

औरंगाबाद सदर : हर तरफ दीवाली की तैयारी दिख रही है. ऐसे में सबसे अधिक हलचल मार्केट में है. दीपावली को लेकर इस बार बाजार में जबर्दस्त तैयारी है. एक तरफ खरीदारी को लेकर लोग जितने उत्साहित दिख रहे है. दूसरी तरफ व्यवसायी भी बाजार की चमक को देख कर खूब उत्साहित हैं.
दीपावली पर होनेवाले हर तरह की खरीदारी को देखते हुए स्थानीय व्यवसायियों ने पिछले वर्ष की अपेक्षा से ज्यादा उम्मीद इस बार लगाये हुए हैं. माना जाता है कि धनतेरस के एक दिन पूर्व से बाजार चहक उठता है. इस बार धनतेरस 28 अक्तूबर को है और दीपावली 30 को. इस त्योहार को यादगार बनाने के लिये लोग कई तरह के जतन कर रहे हैं. कपड़ा-लत्ता से लेकर लोग हर तरह की खरीदारी पर अपनी नजर टिकाये हुए हैं. इलेक्ट्राॅनिक्स, मिठाई, किराना, पूजा की दुकानों पर भी खूब चहल-पहल दिख रही है. वाहन आदि की खरीदारी की बुकिंग भी खूब हो रही है.
रंग-बिरंगी मिठाइयां लुभाने को तैयार : बात अगर मिठाइयों की की जाये, तो किसी भी पर्व पर मिठाईयों की अहमियत बढ़ जाती है. दीपावली पर कई मिठाईयों की रेंज विभिन्न होटलों में अभी से उपलब्ध हो गयी है. शहर का प्रतिष्ठित होटल कान्हा स्वीट्स के संचालक संजीव कुमार बताते हैं कि दुकान में रंग-बिरंगी मिठाइयां लोगों को लुभाने के लिये तैयार हैं. शुद्ध दूध और गुणवत्ता वाले खोवे से मिठाइयां तैयार की जा रही हैं. इसके अलावे अन्य तरह की स्वादिष्ट लजीज मिठाइयां भी दुकान में उपलब्ध हैं. गुड़ के लड्डू की खूब मांग दिख रही है.
मन को लुभायेंगे ड्राइ फ्रूट्सवाले गिफ्ट
दीपावली को लेकर जहां एक ओर विभिन्न तरह की खरीदारियों में लोग लगे है, वहीं इस पर्व पर उपहार आदान-प्रदान की एक पुरानी परंपरा रही है. ऐसे में बाजार में उपलब्ध ड्राइफ्रूट्स के अलग-अलग रंगीन पैकेट लोगों को खूब लुभा रहे है. जेके स्वीटस के संचालक जीतेंद्र कुमार बताते हैं कि दीपावली पर ड्राइफ्रूटस के उपहार लोगों के मन को मोह लेता है. बाजार में कई तरह के फैमिली पैकेट उपलब्ध है.
रंग-बिरंगे फूलों के तोरण से महके घर
इधर, दीपावली पर घर की सजावट को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. बाजार में तरह-तरह के आर्टिफिशियल सजावट के फूल और कई तरह के सामान बिक रहे हैं. अंदर बाजार स्नेह श्रृंगार के संचालक सुनील कुमार चौधरी बताते हैं कि रंग-बिरंगे फूलों के तोरण की विशेष मांग है. लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों को सजाने के लिए कलर पेपर, माला और रंगोली के पेपर की खूब डिमांड हो रही है. रंग बिरंगे सजे थाल, दीप आदि की भी खूब बिक्री हो रही है.
वाहनों के शो रूम में भी उमड़ रहे लाेग
वाहन की बिक्री भी काफी तेज है. शहर के विभिन्न वाहन शोरूम में गाड़ियों की बुकिंग जारी है. शहर के बजाज शो रूम के संचालक अभिषेक कुमार कहते हैं कि बजाज कंपनी की मोटरसाइकिल के प्रति लोगों की खूब दीवानगी दिख रही है. युवा वर्ग से लेकर हर तरह के लोग वाहनों की बुकिंग शो रूम में आकर करा रहे हैं, जो धनतेरस के अवसर पर वाहन की खरीदारी करना चाहते हैं. वे बताते हैं कि बजाज की नई पल्सर, विक्रांत, डिस्कवर सहित अन्य गाड़ियों की भी विशेष मांग हो रही है.
इलेक्ट्राॅनिक्स सामानों की एडवांस बुकिंग
शहर के अंदर बाजार इलेक्ट्रॉनिक्स विक्रेता मां इलेक्ट्राॅनिक्स के संचालक अनुज कुमार बताते हैं कि धनतेरस की तैयारी लोग अभी से ही करना शुरू कर दिये हैं. टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, मिक्सर ग्राइंडर, टाटा स्काइ, आयरन, कंप्यूटर आदि की बुकिंग अभी से जारी है. लोग एडवांस कर धनतेरस के दिन सामान को खरीदने की बात कह रहे हैं. बाजार में इलेक्ट्राॅनिक्स लाइट की विशेष मांग दिख रही है. यों तो, हर रेंज के हर तरह के सामान उपलब्ध हैं.
बरतन की दुकानों पर बढ़ने लगी है रौनक
धनतेरस के अवसर पर बरतन की खरीदारी का एक अलग महत्व रहा है. धनतेरस की तैयारी को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें फुटपाथों पर भी सजा ली हैं. शहर के बरतन व्यवसायी पुरुषोत्तम अग्रवाल बताते हैं कि दुकान में हर रेंज के बरतन उपलब्ध हैं. इसके अलावे पूजा आदि के बरतन का भी स्टॉक दुकान में आ गया है. खरीदारी को लेकर दुकानदार और ग्राहक दोनों उत्साहित हैं. इस बार पिछले वर्ष से अच्छा बाजार दिख रहा है.
ग्राहकों की चहल-पहल से सजा सर्राफा बाजार
शहर की प्रतिष्ठित और पुरानी सर्राफा दुकान गया ज्वेलर्स के संचालक पंकज वर्मा बताते हैं कि दीपावली पर सोने-चांदी की खरीदारी का विशेष महत्व है. ऐसे में हर तरह के खरीदार दुकानों में आ रहे हैं. सोने-चांदी से बने छोटे सामानों से लेकर महंगे समान तक दुकान में उपलब्ध हैं. सबसे ज्यादा मांग दीपावली पर पुराने चांदी के सिक्कों की होती है, जो दुकान में उपलब्ध कराये गये हैं. इसके अलावे सोने से भी निर्मित कई आकर्षक सामान ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें