प्रभात खास
Advertisement
शराबी ससुर को दामाद ने, तो पति को पत्नी ने भिजवाया जेल
प्रभात खास रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर उठाया सख्त कदम औरंगाबाद शहर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद समाज में बदलाव का दौर दिख रहा है. कल तक शराबियों के उत्पात से परेशान घर अब खुशहाली के रास्ते पर हैं. अधिकतर परिवारों ने शराबियों से छुटकारा पा लिया है या छुटकारा पाने की […]
रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर उठाया सख्त कदम
औरंगाबाद शहर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद समाज में बदलाव का दौर दिख रहा है. कल तक शराबियों के उत्पात से परेशान घर अब खुशहाली के रास्ते पर हैं. अधिकतर परिवारों ने शराबियों से छुटकारा पा लिया है या छुटकारा पाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. औरंगाबाद में ऐसे कई उदाहरण देखने को मिल रहे हैं. ऐसे ही दो मामले शहर के न्यू एरिया रविदास नगर और धरनीधर रोड में देखने को मिले हैं. एक जगह दामाद ने शराबी ससुर को जेल भेजवाया तो दूसरी जगह पत्नी ने पति को. न्यू एरिया रविदास नगर मुहल्ले में गुरुवार की सुबह रामनाथ राम शराब के नशे में अपने ही घर में हंगामा कर रहा था.
घर के कई सामानों को तहस-नहस कर दिया. इस घटना से आजीज होकर रामनाथ की पत्नी सूर्यमंती देवी, दामाद अनिल राम व पांच बेटियों ने एक राय होकर नगर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. नगर थाना के दारोगा राजकुमार सिंह न्यू एरिया पहुंचे और हंगामा कर रहे रामनाथ राम को गिरफ्तार कर लिया. दामाद अनिल राम ने नगर थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी और अपने ससुर को आरोपित बनाया. पुलिस आरोपित रामनाथ राम को पहले मेडिकल करायी और फिर शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे जेल भेज दिया. रामनाथ के जेल जाने के बाद परिवार के लोग दुखी तो हैं ही,
लेकिन उन्हें उम्मीद भी है कि अब शायद वह सुधर जायेगा. न्यू एरिया रविदास नगर के ठीक विपरीत धरनीधर रोड मुहल्ले में ऐसा ही एक मामला सामने आया. शराबी पति के रोज-रोज के हंगामे से तंग आकर पत्नी ने पुलिस की शरण ली. शिकायत पर नगर थाना पुलिस हंगामा कर रहे पति विश्वनाथ लाल खत्री को गिरफ्तार कर लिया. पहले उसकी मेडिकल जांच करायी, फिर जेल भेज दिया.
सदर अस्पताल में हंगामा करता एक शराबी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement