Advertisement
बिजली के बिना पूरा रात अंधेरा लग हई मैडम
ग्रामीणों की समस्या से रू-ब-रू हुईं जिला पार्षद अंबा : बिजली के बिना रात में अंधेरा पसरल रह हई. सरकारी दाम पर केरोसिन तेल मिल हई, बाकी आधा महीना में खत्म हो जा हई. ऐसे हीं कुछ समस्या रिसियप में ग्रामीणों ने जिला पर्षद सदस्य सदस्य सुमन वर्मा के सामने रखीं. गुरुवार को जिप सदस्य […]
ग्रामीणों की समस्या से रू-ब-रू हुईं जिला पार्षद
अंबा : बिजली के बिना रात में अंधेरा पसरल रह हई. सरकारी दाम पर केरोसिन तेल मिल हई, बाकी आधा महीना में खत्म हो जा हई. ऐसे हीं कुछ समस्या रिसियप में ग्रामीणों ने जिला पर्षद सदस्य सदस्य सुमन वर्मा के सामने रखीं. गुरुवार को जिप सदस्य गांव में समस्या को जानने पहुंची थीं. बिजली के साथ-साथ नली-गली व सड़क की जर्जर हालत से भी अवगत कराया. ग्रामीणों ने कहा कि घर से पानी निकलने के लिए गांव में नाली की व्यवस्था नहीं है.
गली में पीसीसी कार्य नहीं होने से बरसात के दिनो में आवागमन में परेशानी होती है. रिसियप पोखरा पर के बीपीएल परिवारों ने अलग ट्रांसफॉर्मर लगवा कर कनेक्शन करवाने की बात कही. जिप सदस्य ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में गांव में एक हजार फुट नाला का निर्माण कर पीसीसी कार्य कराया जायेगा. उनके साथ पूर्व मुखिया दिलीप कुमार सिंह, विजय मेहता आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement