Advertisement
”अंबा की सातों बहिनिया देवी” गीत की हुई शूटिंग
अंबा : अंबा की सातों बहिनियां देवी गीत’ अलबम की बुधवार को सतबहिनी मां के मंदिर प्रांगण में तैयार किया गया. दानिका सांस्कृतिक संस्थान औरंगाबाद के डायरेक्टर रविंद्र कुमार की आवाज में गाये गये इस अलबम की शूटिंग करने को लेकर अंबा में जब टीम पहुंची तो देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. […]
अंबा : अंबा की सातों बहिनियां देवी गीत’ अलबम की बुधवार को सतबहिनी मां के मंदिर प्रांगण में तैयार किया गया. दानिका सांस्कृतिक संस्थान औरंगाबाद के डायरेक्टर रविंद्र कुमार की आवाज में गाये गये इस अलबम की शूटिंग करने को लेकर अंबा में जब टीम पहुंची तो देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. टीम में रविंद्र कुमार के साथ संस्था की छात्रा अंशु व सोनाली, छात्र आशुतोष, राजन, सुनील, दीपू के अलावे पटना के कलाकार पलक व उनके साथी थे.
वीडियो शूटिंग के दौरान मां के महिमावाले गीतों को बजाते हुए कलाकारों ने एक्टिंग किया. गाने के लय व धुन के साथ कलाकार अपनी कला दिखा रहे थे. डायरेक्टर ने बताया कि एलबम में चार गीतों की प्रस्तुत की गयी है. सभी गीत अंबा के सतबहिनी मंदिर, मदनपुर के उमगा धाम व सतचंडी धाम के महिमा पर आधारित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement