Advertisement
निर्माण व विनाश की बारीकियों को बखूबी समझते हैं इंजीनियर
अिभयंता दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम औरंगाबाद नगर : जिला अभियंता संघ द्वारा गुरुवार को धूमधाम से अभियंता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी कंवल तनुज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान उपस्थित अभियंताओं को संबोधित करते हुए डीएम कंवल तनुज ने कहा कि […]
अिभयंता दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
औरंगाबाद नगर : जिला अभियंता संघ द्वारा गुरुवार को धूमधाम से अभियंता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी कंवल तनुज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान उपस्थित अभियंताओं को संबोधित करते हुए डीएम कंवल तनुज ने कहा कि इंजीनियर कई मायनों में सबसे अलग होते हैं.
वे अपने हृदय में कई खूबियां आत्मसात कर लेते हैं. क्योंकि, वह निर्माण व विनाश की बारीकियों को बखूबी समझता है. वक्त के थपेड़े भी उसे बिगाड़ नहीं पाते. तमाम परेशानियों को इतर कर अलग रास्ता चुन लेता है. डीएम ने यह भी कहा कि सिर्फ अभियंता में ही गुण है, जो विज्ञान और कला को मिश्रित कर सकता है. आज किसी भी क्षेत्र के निर्माण में देखे तो पायेंगे कि, निर्माण में कितनी युक्तियां मिश्रित हुई होंगी.
अभियंत्रण कक्षाओं के अपने दिनों को याद करते हुए डीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम में आने के बाद ऐसा महसूस हो रहा है, कि मैं यहां एक डीएम नहीं, बल्कि एक अभियंता के रूप में हूं. यह एक ऐसी अनुभूति है जिसका वर्णन करना सहज नहीं है.
ऐेसे कार्यक्रम आयोजित कर अच्छे कार्य करने वाले अभियंताओं को एक मंच पर लाकर सम्मानित करें. अभियंता संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, डीएफओ सुधीर कुमार कर्ण, सेवा निवृत मुख्य अभियंता बृजमोहन दास, डीइओ यदुवंश राम, डीपीओ सर्व शिक्षा मिथिलेश कुमार, कमलेश कुमार, नारायण सिंह, अरूण कुमार सिंह, श्रवण कुमार, विनोद कुमार, भारत भूषण, रौशन, प्रिंस कुमार, प्रभाष गौतम, अमित रंजन, विजेन्द्र पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement