14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीपीओ करेंगे देव बम ब्लास्ट मामले की जांच

औरंगाबाद (नगर) : देव थाना क्षेत्र के बंधु बिगहा गांव के समीप देव-कचनपुर पथ में हुए बम ब्लास्ट मामले में जो प्राथमिकी दर्ज की गयी है उसका आइओ एसडीपीओ पीएन साहू को बनाया गया है. ताकि कांड का उद्भेदन सही तरीके से किया जा सके और इस कांड में शामिल नक्सलियों के पर कठोर कार्रवाई […]

औरंगाबाद (नगर) : देव थाना क्षेत्र के बंधु बिगहा गांव के समीप देव-कचनपुर पथ में हुए बम ब्लास्ट मामले में जो प्राथमिकी दर्ज की गयी है उसका आइओ एसडीपीओ पीएन साहू को बनाया गया है.
ताकि कांड का उद्भेदन सही तरीके से किया जा सके और इस कांड में शामिल नक्सलियों के पर कठोर कार्रवाई की जा सके. उक्त आशय की जानकारी एसपी बाबू राम ने दी है. एसपी ने बताया कि 19 जून की दोपहर में कोबरा की टीम जंगल से वापस बाइक से देव लौट रहे थे, उसी दौरान बंधु बिगहा गांव के समीप नक्सलियों ने बम ब्लास्ट किया था.
इसमें कोबरा का एक जवान शहीद हो गया था. इस मामले से संबंधित प्राथमिकी देव थाना में पुलिस के बयान पर दर्ज की गयी है. भाकपा माओवादी नेता संदीप यादव ,नवल भुइंया, अभिजीत यादव, अभय यादव,हीरामन यादव, शिवपूजन यादव ,प्रसाद जी, विनय जी, दारा यादव, त्यागी भोक्ता, राकेश जी, संजय सिंह,एनुल मियां, गणेश यादव, राम प्रवेश यादव, शनि मिस्त्री,अजय सिंह भोक्ता, आकाश सिंह भोक्ता, गोरा यादव, कुंदन यादव,संजीत भुइयां,आजाद गंझु,कालिका यादव,बीरबल पासवान उर्फ भीम जी तथा सीता भुइंया सहित 26 नक्सलियों को नामजद आरोपित बनाया गया है. एसपी ने यह भी बताया कि इस कांड में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें