17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यनगरी से चली बस पलटी सात महिलाओं समेत 20 घायल

औरंगाबाद (ग्रामीण) : सूर्य नगरी देव से सवारियों को लेकर अंबा जा रही प्रिंस नामक बसअनियंत्रित होकर देव-अंबा रोड में चट्टी गांव के पास पलट गयी. इस घटना में सात महिला सहित 20 यात्री घायल हो गये. घायलों में मंझौली के विलास यादव, पताल गंगा की सोनमती देवी, सोमर चौधरी, सोना देवी, सतगांवा के जग्गु […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) : सूर्य नगरी देव से सवारियों को लेकर अंबा जा रही प्रिंस नामक बसअनियंत्रित होकर देव-अंबा रोड में चट्टी गांव के पास पलट गयी. इस घटना में सात महिला सहित 20 यात्री घायल हो गये.
घायलों में मंझौली के विलास यादव, पताल गंगा की सोनमती देवी, सोमर चौधरी, सोना देवी, सतगांवा के जग्गु साव, राजा कुर्का के राजेंद्र चौधरी, अजनिया के मंटु कुमार, केताकी की रागिनी कुमारी, सोना देवी, जबरी खातून, कलघरा की खुशी कुमारी व नरहर अंबा के लालकेश्वर ठाकुर आदि हैं. सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, देव में किये जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने पांच घायलों की हालत गंभीर बतायी है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह प्रिंस बस देव से विभिन्न गांवों के सवारियों को लेकर अंबा के लिए खुली. चट्टी गांव के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे ढलने लगी.इसी बीच बस का चालक संतुलन बनाने के बजाय जान बचाने के लिए खिड़की से कूद गया, जिसस बस पलट गयी. घटना की सूचना मिलते ही देव थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. साथ ही स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल में जख्मियों की मदद के लिए कई लोग पहुंचे. पश्चिमी केताकी पंचायत से पंचायत समिति का चुनाव जीते मनीष राज पाठक, समाजसेवी विजय पांडेय व एनएसयूआइ के उपाध्यक्ष विवेक सिंह ने जख्मियों के इलाज में भरपूर मदद की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें