Advertisement
हाइकोर्ट के आदेश पर खुला ठकेदार के घर का ताला
छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद होने के बाद घर को किया गया था सील औरंगाबाद (नगर) : हाइकोर्ट के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने संजय शर्मा के घर का सील खोल दिया है. जैसे ही हाइकोर्ट का पत्र नगर थाने की पुलिस को मिला, वैसे ही इसकी सूचना सदर अंचलाधिकारी शंकर लाल […]
छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद होने के बाद घर को किया गया था सील
औरंगाबाद (नगर) : हाइकोर्ट के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने संजय शर्मा के घर का सील खोल दिया है. जैसे ही हाइकोर्ट का पत्र नगर थाने की पुलिस को मिला, वैसे ही इसकी सूचना सदर अंचलाधिकारी शंकर लाल विश्वास को दी गयी.
इसके बाद अंचलाधिकारी के साथ नगर थाने के दारोगा क्रांति रमण दलबल के साथ श्रीकृष्ण नगर अहरी पहुंचे व संजय शर्मा के घर के सील को खोल दिया. गौरतलब है कि नगर थाने की पुलिस ने अहरी में ठेकेदार के हत्यारों को पकड़ने के लिए श्रीकृष्ण नगर मुहल्ले में छापेमारी कर रही थी. उसी क्रम में संजय शर्मा के घर में छिपा कर रखी गयी भारी मात्रा में अंगरेजी शराब बरामद की गयी. साथ ही साथ संजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कांड का अनुसंधान कर रही थी.
15 दिन पूर्व नयी शराब नीति के तहत सरकार के निर्देश पर संजय शर्मा के घर को नगर थाने की पुलिस व उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने सदर अंचलाधिकारी की उपस्थिति में सील कर दिया था. इसके बाद संजय शर्मा के परिजन हाइकोर्ट में मामला दायर किया था. हाइकोर्ट द्वारा घर में लगे सील को खोलने का निर्देश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement