औरंगाबाद : भगवान गणपति के दरबार में पंचायत चुनाव में जीतने की उम्मीद लेकर लोग माथा टेकने पहुंच रहे हैं. मतगणना जब से शुरू हुई है, तब से यहां प्रत्याशियों की भीड़ लग रही है. शुक्रवार को देव प्रखंड के हसौली ग्राम पंचायत का परिणाम जैसे ही आया, वैसे ही पूर्व मुखिया वीरेंद्र यादव की पत्नी ललिता देवी मुखिया पद का चुनाव जीत कर गजानन के दरबार में पहुंचीं.
उनके साथ हसौली पंचायत के पंचायत समिति भाग चार से विजयी प्रत्याशी संगीता देवी भी गजानन के दरबार में माथा टेका. दोनों ने भगवान गणपति की पूजा एक साथ की. भगवान की कृपा से ही पांच साल तक जनता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है.