17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुटुंबा में पहले दिन 268 प्रत्याशियों ने भरे परचे

अंबा (औरंगाबाद) : प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को पहले दिन 268 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बीडीओ सह आरओ मनोज कुमार के अनुसार, सरपंच पद के लिए 16, मुखिया पद के लिए 40, पंचायत समिति सदस्य के लिए 37, पंच के लिए 30 व वार्ड सदस्य पद के लिए 145 लोगों ने परचे […]

अंबा (औरंगाबाद) : प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को पहले दिन 268 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बीडीओ सह आरओ मनोज कुमार के अनुसार, सरपंच पद के लिए 16, मुखिया पद के लिए 40, पंचायत समिति सदस्य के लिए 37, पंच के लिए 30 व वार्ड सदस्य पद के लिए 145 लोगों ने परचे दाखिल किये.
प्रखंड की 18 पंचायतों में मुखिया पद के लिए 40 लोगों ने परचा दाखिल किया. रिसीयप पंचायत से रीता देवी, शीला देवी व निर्मला देवी, कर्मा बसंतपुर पंचायत से सोईबा बानो, तेलहारा से उर्मिला देवी व अंजु देवी, बैरांव से रमेश पासवान, हीरा सिंह व कौशल्या देवी, घेउरा से कमुंद्रदी देवी, अंबा से प्रभा देवी, किरण देवी, निरमा देवी व विजमा मेहता, दधपा से शीला देवी,
शारदा कुमारी, प्रेमशीला देवी व उर्मिला देवी, जगदीशपुर से मुकेश पासवान, बुझावन राम व रामाश्रय कुमार, सूही से प्रमुख सुदेश्वर कुमार की पत्नी कुसुम देवी, मनोरंजन कुमार पांडेय, जनेश्वर प्रसाद व रंजीत यादव, कुटुंबा से मालती देवी व सावित्री देवी, बर्मा से कलावती देवी व गौरी देवी, पिपरा बगाही से विनोद कुमार मेहता, महराजगंज से सुषमा कुमारी देवी, शिवकुमार पासवान व संभाग पासवान, संडा से गुलाम सरवर, नंदन साव, बलिया से मुनी देवी व रेशमी देवी, परता से बुधन भूईंया, डुमरी से विरेंद्र यादव ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया. डुमरा व भरौंधा पंचायत से मुखिया पद के लिए किसी ने भी अब तक परचा नहीं भरा है.
इधर, सरपंच पद के लिए सूही से विजय सिंह व नवल सिंह, बैरांव से अरविंद तिवारी, पंचायत समिति बैरांव से पूर्व पंस सदस्य सत्येंद्र तिवारी अंबा से विवेक कुमार सिंह, तेलहारा से रवनती देवी, महराजगंज से सलमा खातुन, कुटुंबा से अणपुर्णा सिंह व सूही से अमित कुमार आदि ने नामांकन पर्चा भरा. एआरओ परशुराम प्रसाद ने बताया कि प्रत्याशियों की संख्या को देखते ही काउंटर बढ़ाने की जरूरत पड़ रही है. बीडीओ सह आरओ मनोज कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि पहले दिन की वजह से भीड़ अधिक है.ऐसे वार्ड सदस्य के लिए अतिरिक्त काउंटर बनाने की प्रक्रिया की जा रही है. नांमाकन के लिए प्रत्याशियों के साथ आए समर्थको ने जमकर नारेबाजी की. हालांकि बाजा पर चुनाव आयोग के रोक रहने के बावजुद भी प्रत्याशियों के ओर से इसका उपयोग किया गया. समर्थक अपने प्रत्याशी को माला डालने के लिए उत्सुक दिखे.
चुस्त-दुरुस्त दिखी प्रशासनिक व्यवस्था : नामांकन के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था काफी चुस्त-दुरुस्त दिखी. प्रखंड कार्यालय कैंपस के अंदर उम्मीदवार व प्रस्तावक के अलावा किसी को जाने की अनुमति नहीं मिली.
बेरेकैडिंग के पास पुलिसबल की तैनात किये गये थे. बीडीओ ने बताया कि नामांकन के दौरान प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. नामांकन की वीडियोग्राफी करायी जा रही है. जरूरत पड़ने पर वीडियो जांच व कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को भेजा जायेगा. बीडीओ ने एसडीपीओ पीएन साहू से पुलिसबल बढ़ाने की मांग की है.
चेक स्लीप के बाद हीं लिया गया नामांकन : नामांकन करने गए प्रत्याशियों को हेल्प डेस्क से होकर गुजरना पड़ा. नामांकन के लिए तैयार किये गये कागजात को हेल्प डेस्क पर चेक कराने व चेक स्लीप लगाया गया. बगैर चेक स्लीप के नांमाकन नहीं लिया जा रहा था. बीडीओ ने बताया कि बाद में किसी प्रत्याशी को कोई समस्या न हो इस उद्देश्य से हेल्प डेस्क होना जरूरी है.
‘पंचायत का होगा विकास’ : मटपा पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन पर्चा भरने के बाद रिंकी देवी ने कहा कि पंचायत का विकास कराना ही हमारी प्राथमिकता है. पंचायत के सभी जनता हमारे परिवार के अंग है और सभी लोगो का प्यार भी मुझे मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें