Advertisement
पंच प्रत्याशी समेत दो लोग को बस ने कुचला, गयी जान
औरंगाबाद/नवीनगर : नवीनगर प्रखंड कार्यालय से नामांकन कर अपने घर लौट रहे पंच प्रत्याशी संजय राम व उनके समर्थक नारायण राम की बस से कुचल कर मौत हो गयी. दोनों सोरी पंचायत के माली पड़रिया गांव के रहनेवाले थे. घटना के बाद सूचना पाकर पहुंचे परिजनों व स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में सड़क […]
औरंगाबाद/नवीनगर : नवीनगर प्रखंड कार्यालय से नामांकन कर अपने घर लौट रहे पंच प्रत्याशी संजय राम व उनके समर्थक नारायण राम की बस से कुचल कर मौत हो गयी. दोनों सोरी पंचायत के माली पड़रिया गांव के रहनेवाले थे. घटना के बाद सूचना पाकर पहुंचे परिजनों व स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर दी और सरकार व प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाने लगे.
घटना नवीनगर-अंबा पथ में सिमरा बस स्टैंड के पास की है. सूचना पाकर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे नवीनगर के इंस्पेक्टर चंद्र कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष आशीष साह व माली थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग घटना का अंजाम देकर भाग चुके जय मां सिटी राइड नामक बस के चालक को गिरफ्तार करने व मुआवजे की मांग पर अड़े थे. इस दौरान पहुंचे नवीनगर बीडीओ ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपये दिये, तब जाकर लोग शांत हुये. सूचना है कि बस में सीआरपीएफ के जवान बैठे थे.
जानकारी के अनुसार, संजय राम अपने प्रस्तावक नारायण राम के साथ सोरी पंचायत से पंच पद के लिए नामांकन करने नवीनगर गये थे. नामांकन के बाद दोनों घर लौट रहे थे. नवीनगर-अंबा पथ में सिमरा बस स्टैंड के पास जय मां सिटी राइड बस की चपेट में आ गये.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि बस को ओवरटेक करने के दौरान यह घटना हुई. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement