Advertisement
रोहतास से हारा औरंगाबाद
औरंगाबाद के गेट स्कूल मैदान पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन केअंडर -16 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसमें कई जिलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. पहला मैच रोहतास बनाम औरंगाबाद हुआ. औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद के गेट स्कूल मैदान में शनिवार कोअंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. पहले मैच में रोहतास ने औरंगाबाद को 74 रनों […]
औरंगाबाद के गेट स्कूल मैदान पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन केअंडर -16 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसमें कई जिलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. पहला मैच रोहतास बनाम औरंगाबाद हुआ.
औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद के गेट स्कूल मैदान में शनिवार कोअंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. पहले मैच में रोहतास ने औरंगाबाद को 74 रनों से हरा दिया. गौरतलब है कि करीब सात साल बाद औरंगाबाद में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) का कोई टूर्नामेंट आयोजित किया गया है.
शनिवार को टूर्नामेंट के पहले मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहतास की टीम ने आर्यन अग्रवाल के 61 रनों व बादल के 32 रनों की बदौलत 34 ओवरों में 203 रन बनाए.
रोहतास जिले की पारी में 46 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा. औरंगाबाद की ओर से हरेराम ने 42 रन देकर पांच विकेट लिये. जवाब में औरंगाबाद जिले की टीम दीपक कुमार के 45 रनों की पारी की बदौलत मात्र 156 के स्कोर तक ही पहुंच सकी. पूरी टीम 31 ओवर में ही सिमट गयी. पहले मैच का उद्घाटन व्यवसायी रवींद्र सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, जदयू नेता त्रिपुरारि सिंह, राजद नेता सुबोध सिंह, संजय यादव व कांग्रेस नेता राकेश कुमार उर्फ पप्पू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मैच में अंपायरिंग की भूमिका बक्सर के राजीव मिश्रा व कैमूर के संजय कुमार थे.
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रवींद्र कुमार रवि ने बताया कि रविवार को गया व कैमूर के बीच मुकाबला होगा. मैच के आयोजन में जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, राजन सिंह व मरगुब आलम की अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस मौके पर डाॅ रमेश यादव व प्रमेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement