Advertisement
चार अपराधी गिरफ्तार
सफलता. अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का परदाफाश पुलिस ने हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है और इसके कई सदस्यों को गिरफ्तार किया. इस तरह पुलिस ने एक बड़ी घटना को नाकाम कर दिया. औरंगाबाद (नगर) : पुलिस ने अंतराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार […]
सफलता. अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का परदाफाश
पुलिस ने हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है और इसके कई सदस्यों को गिरफ्तार किया. इस तरह पुलिस ने एक बड़ी घटना को नाकाम कर दिया.
औरंगाबाद (नगर) : पुलिस ने अंतराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों से चार दोनाली बंदूक, एक एक नाली बंदूक, 300 बारह बोर का गोलियों, उजले रंग की बैगनआर कार, 16 जाली हथियार लाइसेंस, दो सादा लाइसेंस, तीन एटीएम, तीन मोबाइल फोन, जाली हथियार लाइसेंस बनाने में उपयोग होनेवाला मुहर व 9510 रुपये बरामद किये हैं. यह जानकारी शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसपी बाबू राम ने दी.
प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जम्होर थाना क्षेत्र के चित्रगोपी स्थित एनएच-98 पर लाइन होटल के समीप एक वैगनआर कार से आये अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. साथ ही ये लोग अपराधियों को हथियार भी सप्लाइ करते हैं. सूचना के आधार पर एसडीपीओ पीएन साहू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें जम्होर थानाध्यक्ष राजेश कुमार व दारोगा परशुराम ठाकुर शामिल थे.
टीम ने छापेमारी कर खुदवां थाने के पिसाय निवासी चुन्नू पांडेय उर्फ कुणाल पांडेय व अमित कुमार (वर्तमान में औरंगाबाद शहर के श्रीकृष्णनगर अहरी के रहनेवाले), पौथू थाने के कुसुमी गांव निवासी शशिरंजन शर्मा (वर्तमान में ब्रहर्षि चौक, श्रीकृष्णनगर अहरी के रहनेवाले), देव थाने के कटैया निवासी वीरेंद्र पांडेय (वर्तमान में औरंगाबाद शहर के श्रीकृष्णनगर अहरी के रहनेवाले) को गिरफ्तार किया. इन लोगों से चार दो नाली बंदूक, 300 गोलियां व जाली हथियार लाइसेंस समेत कई सामान बरामद किये गये. हालांकि, तीन अपराधी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल हो गये. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि बाहर से दो बैग में रख कर हथियार व गोलियां ला रहे थे.
गिरफ्तार अपराधी अमित कुमार की निशानदेही पर औरंगाबाद शहर के ब्रह्मर्षि चौक निवासी लवकेश शर्मा के घर में छापेमारी की गयी, जहां वेंकटेश शर्मा किराये पर रहते हैं. वेंकटेश शर्मा के कमरे से एक बंदूक व जाली लाइसेंस बरामद किये गये. एसपी ने बताया कि पूर्व में भी चुन्नू पांडेय उर्फ कुणाल पांडेय जेल गया है. इसका अपराधिक इतिहास रहा है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ पीएन साहू व एएसपी अभियान राजेश भारती भी उपस्थित थे.
आंध्र प्रदेश से फर्जी लाइसेंस पर खरीदे हथियार व गोली
जम्होर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़े चार अपराधियों से जो हथियार व गोलियां बरामद हुई हैं, वह राज्य से बाहर की हैं.एसपी बाबू राम ने बताया कि इस गैंग का मास्टरमाइंस चुन्नू पांडेय उर्फ कुणाल पांडेय है, जो स्वयं हथियार का लाइसेंस बनाता है और जाली लाइसेंस के आधार पर दूसरे राज्यों से हथियार की खरीदता है. बरामद चार दोनाली बंदूक आंध्र प्रदेश से एक लाख चार हजार रुपये में जाली प्रमाणपत्र के आधार पर खरीदा गया था, जबकि 26 हजार रुपये में 300 गोलियां खरीदी गयी थीं.
चुन्नु पांडेय का एक बड़ा रैकेट है, यह किसी भी तरह का हथियार दे सकता है. यही नहीं नक्सलियों को भी हथियार सप्लाइ करता है. इस गिरोह का पर्दाफाश करनेवाले जम्होर थानाध्यक्ष राजेश कुमार व दारोगा परशुराम भारती को जिला स्तर पर सम्मानित किया ही जायेगा. अवार्ड के लिए डीजेपी को पत्र भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement