33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदनपुर में भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

मदनपुर में भाकपा माअोवादी का सक्रिय सदस्य गिरफ्तारजुड़ाही नहर के समीप से हुई तूफानी सिंह भोक्ता की गिरफ्तारीनक्सलियों को शरण देने के साथ भोजन व हथियार की करता था व्यवस्थामुठभेड़ में मारे गये एक नक्सली का शव लेने अब तक नहीं आये झारखंड से परिजनफोटो-11 एयूआर13-गिरफ्तार नक्सली के साथ प्रेसवार्ता करते एसपी बाबू राम व […]

मदनपुर में भाकपा माअोवादी का सक्रिय सदस्य गिरफ्तारजुड़ाही नहर के समीप से हुई तूफानी सिंह भोक्ता की गिरफ्तारीनक्सलियों को शरण देने के साथ भोजन व हथियार की करता था व्यवस्थामुठभेड़ में मारे गये एक नक्सली का शव लेने अब तक नहीं आये झारखंड से परिजनफोटो-11 एयूआर13-गिरफ्तार नक्सली के साथ प्रेसवार्ता करते एसपी बाबू राम व अन्य.प्रतिनिधि, औरंगाबाद (नगर) औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाने की पुलिस ने नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य तूफानी सिंह भोक्ता को गिरफ्तार किया है. लंगुराही के रहनेवाले तूफानी की मदनपुर थाना स्थित जुड़ाही नहर के समीप से गिरफ्तारी हुई. वह काफी दिनों से संगठन से जुड़ा हुआ था. यह जानकारी सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी बाबू राम ने दी. एसपी ने बताया कि तूफानी सिंह भोक्ता पिछले काफी दिनों से नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ था. वह नक्सलियों को भोजन व हथियार पहुंचाने के साथ-साथ शरण देता था. एसपी के मुताबिक, ढिबरा थाने के बांध गोरया जंगल में गत शुक्रवार की शाम पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान जो चार नक्सली मारे गये थे, उनमें सभी की पहचान कर ली गयी है. तीन नक्सलियों जयंत यादव, बिहारी जी, वीरेंद्र कुमार के शवों की परिजनों ने शिनाख्त कर ली और अपने साथ ले गये. चौथे नक्सली देवकी भोक्ता का शव परिजन अब तक नहीं ले गये हैं. वह झारखंड के चतरा जिला स्थित प्रतापपुर थाने के हुमाजांघ गांव का रहने वाला था. वह जयंत के साथ नक्सली संगठन में काम करता था. एसपी ने प्रेसवार्ता के दौरान मुठभेड़ में बरामद पांच हथियार, 390 कारतूस, वायरलेस सेट, दो मैगजीन को मीडिया के सामने रखा और बताया कि बरामद कारतूस व हथियार पुलिस से लूटे गये थे. ये हथियार किस घटना के दौरान व कहां से लूटे गये थे, इसकी छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें