नेशनल लेवल ओपन यूनिट रैली शिविर का शुभारंभ10 राज्यों के स्काउट्स व गाइड्स शिविर में ले रहे भाग फोटो नंबर-26,27, परिचय-स्काउट गाइडों के साथ विधान पार्षद संजीव श्याम, नृत्य पेश करते स्काउट गाइड के बच्चे औरंगाबाद (सदर).भारत और स्काउट गाइड द्वारा आयोजित नेशनल लेवल ओपन यूनिट रैली शिविर का उद्घाटन रविवार को किया गया. शिविर का उद्घाटन गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने किया. बभंडीह स्थित जिला प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित नेशनल लेवल ओपन यूनिट रैली में लगभग 10 राज्यों के स्काउट्स व गाइड्स शामिल हुए. मुख्य अतिथि व भारत स्काउट और गाइड का स्वागत राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार ने किया. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में स्काउट एंड गाइड की जरूरत है. शिविर में भारत व विश्व में स्काउटिंग गाइडिंग की जरूरत विषय पर समूह चर्चा भी की गयी. इसके बाद सामूहिक चर्चा के माध्यम से सर्फ स्मार्ट के बारे में जानकारी दी गयी. शिविर के संध्या सत्र में कैंप फायर कर स्काउट व गाइड के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इस मौके पर सुलेखा श्रीवास्वत, विपिन कुमार, हरवंश सिंह, मंजुला शरण, राजकुमार प्रसाद गुप्ता, दिलीप कुमार सिंह, अजीत कुमार, व्यापार मंडल कृष्णकांत सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
नेशनल लेवल ओपन यूनिट रैली शिविर का शुभारंभ
नेशनल लेवल ओपन यूनिट रैली शिविर का शुभारंभ10 राज्यों के स्काउट्स व गाइड्स शिविर में ले रहे भाग फोटो नंबर-26,27, परिचय-स्काउट गाइडों के साथ विधान पार्षद संजीव श्याम, नृत्य पेश करते स्काउट गाइड के बच्चे औरंगाबाद (सदर).भारत और स्काउट गाइड द्वारा आयोजित नेशनल लेवल ओपन यूनिट रैली शिविर का उद्घाटन रविवार को किया गया. शिविर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement