14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंती पर याद किये गये मालवीय व मुरलीधर

जयंती पर याद किये गये मालवीय व मुरलीधर औरंगाबाद कार्यालय.जिला विधि संघ में शनिवार को दो महापुरुषों की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष व वरीय अधिवक्ता रसिक बिहारी सिंह ने की. उन्होंने कहा कि आज हम सभी एक साथ महामना पंडित मदन मोहन मालवीय व प्रसिद्ध महान समाजसेवी डाॅ मुरलीधर देवी […]

जयंती पर याद किये गये मालवीय व मुरलीधर औरंगाबाद कार्यालय.जिला विधि संघ में शनिवार को दो महापुरुषों की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष व वरीय अधिवक्ता रसिक बिहारी सिंह ने की. उन्होंने कहा कि आज हम सभी एक साथ महामना पंडित मदन मोहन मालवीय व प्रसिद्ध महान समाजसेवी डाॅ मुरलीधर देवी दास की जयंती मना रहे हैं. मालवीय जी भारतीयता के रक्षक व बीएचयू के संस्थापक रहे हैं. उन्होंने पूरा जीवन शिक्षा को समर्पित किया. उन्हें उत्कृष्ट पत्रकारिता, सूझ बूझ से किये जाने वाला वकालत व समाज सुधारक के रूप में सदा लोग याद रखेंगे. महान समाजसेवी डाॅ मुरलीधर देवी दास जी का जन्म 26 दिसंबर 1914 को महाराष्ट्र में हुआ था. समाजसेवा के रूप में उनकी कई उपलब्धियां रही है. खासकर कुष्ठ रोगियों के प्रति वन्य जीव संरक्षण व भारत छोड़ों आंदोलन से जुड़ाव रहा. उन्हें पद्य श्री, पद्य विभूषण व गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरीय अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह, सतीश कुमार स्नेही, भानु प्रताप सिंह, संग्राम सिंह, नागेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, अमरदेव सिंह व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें