23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़पर गांव में नहीं है बिजली

गढ़पर गांव में नहीं है बिजलीस्कूल में पढ़ाई के नाम पर की जा रही खानापूर्तिफोटो नंबर-10, परिचय- देवी मंदिर के सामने खड़े वार्ड एक के लोग , फोटो नाम से भेजी गयी है.प्रतिनिधि, देवकुंड (औरंगाबाद) हथियारा पंचायत के वार्ड नंबर-एक गढ़पर गांव में सड़क व नाली का निर्माण कराया गया है. लेकिन, इस गांव में […]

गढ़पर गांव में नहीं है बिजलीस्कूल में पढ़ाई के नाम पर की जा रही खानापूर्तिफोटो नंबर-10, परिचय- देवी मंदिर के सामने खड़े वार्ड एक के लोग , फोटो नाम से भेजी गयी है.प्रतिनिधि, देवकुंड (औरंगाबाद) हथियारा पंचायत के वार्ड नंबर-एक गढ़पर गांव में सड़क व नाली का निर्माण कराया गया है. लेकिन, इस गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंची है. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली पहुंचाने की बात कही गयी थी. अन्य गांवों में विद्युतीकरण का काम किया जा रहा है. लेकिन, इस गांव में अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. गांव के लोगों ने बताया कि गांव में विद्युतीकरण के लिए कई बार विभाग के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से बात की गयी. लेकिन, किसी ने अब तक पहल नहीं की. शिक्षा के नाम पर एक प्राथमिक विद्यालय है. लेकिन, स्कूल में पढ़ाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिलने से संपन्न लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रहे हैं. पानी के लिए कई स्थानों पर चापाकल लगाये गये हैं. कई चापाकलों को चोरों ने चोरी कर ली. कुछ चापाकल मरम्मत के अभाव में खराब पड़े हैं. पूजा-पाठ के लिए गांव में एक देवी मंदिर का निर्माण कराया गया है. लेकिन, श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा करने जाने के लिए रास्ता नहीं बनाया गया है. खेत के मेढ़ से होकर मंदिर जाना पड़ता है. क्या कहते है लोग गांव के लोगों को पूजा-पाठ करने के लिए एक देवी मंदिर का निर्माण कराया गया है. लेकिन, मंदिर में जोन के लिए रास्ता नहीं बनाया गया है. श्रद्धालु खेत के मढ़ से होकर मंदिर में जाते हैं. बबन सिंहशिक्षा के लिए प्राथमिक विद्यालय है. लेकिन, विद्यालय में भी जाने के लिए रास्ता नहीं बनाया गया है. बच्चे खेत के मेढ़ से होकर विद्यालय जाते-आते हैं. मेढ़ पर से गिरने के कारण कई बच्चे चोटिल भी हो चुके हैं. भगवान सिंह गांव में बिजली नहीं रहने से सिंचाई व बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. बिजली गांव में आये इसके लिए न जनप्रतिनिधि न अधिकारी ही कोई पहल कर रहे हैं. मिथिलेश यादवजनप्रतिनिधि द्वारा पेयजल के लिए आवश्यकतानुसार चापाकल लगाये गये थे. लेकिन, कई चापाकलों की चोरी कर ली गयी है. बिजली नहीं रहने से कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है. रामलाल सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें