13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंबा में सड़क जाम बना लाइलाज मर्ज, प्रशासन की ओर से पहल नहीं

अंबा में सड़क जाम बना लाइलाज मर्ज, प्रशासन की ओर से पहल नहीं अटपटा पार्किंग व सड़क पर ही स्टैंड भी हर दिन जाम में लोगों को पैदल चलना भी हो रहा दूभरफोटो नंबर- 1,परिचय- अंबा में इस कदर जाम रहती हैं सड़कअंबा(औरंगाबाद). सड़क जाम की समस्या अंबा के लिए लाइलाज मर्ज बन चुकी है. […]

अंबा में सड़क जाम बना लाइलाज मर्ज, प्रशासन की ओर से पहल नहीं अटपटा पार्किंग व सड़क पर ही स्टैंड भी हर दिन जाम में लोगों को पैदल चलना भी हो रहा दूभरफोटो नंबर- 1,परिचय- अंबा में इस कदर जाम रहती हैं सड़कअंबा(औरंगाबाद). सड़क जाम की समस्या अंबा के लिए लाइलाज मर्ज बन चुकी है. आये दिन अंबा चौक समेत चारों मुख्य मार्ग जाम से कराहता रहता है. कब यह चौक कितने घंटे जाम रहेगी और वाहनों की कितनी लंबी कतार लगेगी कहना मुश्किल है. जाम की समस्या तो कभी-कभार इतनी जटिल हो जाती है कि इस बाजार को पार करने में वाहनों को घंटों लग जाता हैं. बाजार के सभी सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग जाती हैं. जब वाहनों की लंबी कतार लगती है तो जाम छुड़ाने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है और अंतत: पुलिसकर्मी के भी पसीने छुट जाते हैं. ऐसा नहीं की जाम की समस्या से केवल पब्लिक ही परेशान है, बल्कि पुलिस व अधिकारी भी को भी जाम में फंसने के बाद कठिनाइयां बढ़ जाती है. हालात ऐसे है कि वाहन क्या पैदल चलना भी दूभर हो जाता है. अंबा में सड़क जाम का सबसे महत्वपूर्ण कारण चौक के समीप सरकारी बोर्ड का लगा होना और सड़क के दोनों किनारो का अतिक्रमण होना है. सरकारी बोर्ड के आड़ में ही लोग अपनी भी बैनर पोस्टर लगाते हैं और सड़क के सटे ही अपनी दुकान सजा देते हैं. स्थानीय सीओ ठुईंया उरांव इसी जाम भरी सड़क से प्रति दिन गुजरते हैं, पर इसके समाधान की ओर पहल करने से परहेज करते हैं. हालांकि, पहले अंबा पुलिस जाम छुड़ाने मे पूरे दिन लगी दिखती थी ,पर अब कभी-कभी पुलिस भी इस दिशा में पहल करती है. ऐसा लगता है कि पुलिस भी जाम छुड़ाते-छुड़ाते ऊब गयी है. वाहनों का अटपटा पार्किंग व सड़क पर ही बस स्टैंड का होने से जाम की स्थिति बढ़ती जाती है.अंबा का नवीनगर रोड हो या औरंगाबाद रोड, देव रोड हो या फिर हरिहरगंज रोड चारों मुख्य सड़कों पर ही बस स्टैंड हैं. एक ही बार चारों ओर की सड़क पर यात्री बसें खड़ी हो जाती है, तो जाम लगना लाजमी है. देव रोड जिससे लोग प्रखंड कार्यालय भी जाते हैं, इस सड़क पर चौके के समीप से ही आॅटो इस तरह खड़ा रहता है कि आधी सड़क अतिक्रमण हो जाता है. नवीनगर रोड में भी आॅटो सड़क पर ही खड़ा किया जाता है. हालांकि, आॅटो चालकों ने इस संबंध में आवदेन देकर सीओ से आॅटो स्टैंड के लिए जगह निर्धारित करने की मांग भी की, पर कोई पहल नहीं हो सकी. आॅटो व यात्री बस के अलावे बाइक व निजी कार भी लोग इस कदर खड़ा करते हैं कि सड़क अवरुद्ध हो जाता है. ऐसे में जाम की स्थिति भयानक हो जाती है.जल्द होगा समस्या का समाधान इस संबंध में सीओ ठुईयां उरांव का कहना है कि लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सड़क को फिर से अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. वाहन सड़कों पर खड़ी नहीं हो इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है. जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जायेगा. सड़क जाम के कारणदुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण करनासड़क के किनारे ही वाहनों का लगानाअंबा में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था न होनाप्रशासनिक निष्क्रियता भी कम जिम्मेवार नहींचौक के समीप कई सरकारी बोर्ड का लगा होनाजिससे हो सकता है समाधानसड़क के किनारे के अतिक्रमण को हटानायात्री बस व आॅटो स्टैंड की व्यवस्था करनाचौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करनाबाईपास का निर्माण करानालोगों द्वारा यातायात के नियमों का पालन करना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें