29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जितना आये उतने प्रश्नों का करें हल, न करें कदाचार

जितना आये उतने प्रश्नों का करें हल, न करें कदाचार गया से पहुंची टीम ने इंजीनियरिंग परीक्षा की जांच की (फोटो नंबर-8)कैप्शन- मेमोरियल कॉलेज में परीक्षा देती इंजीनियरिंग की छात्राएं प्रतिनिधि, औरंगाबाद (नगर) सीतयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सभी समेस्टर के छात्र-छात्राओं की परीक्षा पिछले सप्ताह से ली जा रही है. शहर अनुग्रह नारायण सिन्हा […]

जितना आये उतने प्रश्नों का करें हल, न करें कदाचार गया से पहुंची टीम ने इंजीनियरिंग परीक्षा की जांच की (फोटो नंबर-8)कैप्शन- मेमोरियल कॉलेज में परीक्षा देती इंजीनियरिंग की छात्राएं प्रतिनिधि, औरंगाबाद (नगर) सीतयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सभी समेस्टर के छात्र-छात्राओं की परीक्षा पिछले सप्ताह से ली जा रही है. शहर अनुग्रह नारायण सिन्हा मेमोरियल कॉलेज व रामलखन सिंह यादव कॉलेज में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए सेंटर बनाया गया है. शुक्रवार को मेमोरियल कॉलेज में परीक्षा के दौरान गया से एक टीम पहुंची. जांचोंपरांत छात्र-छात्राओं को मेहनत कर अच्छी मुकाम हासिल करने की बात कही. जांच में शामिल अधिकारियों ने कहा कि इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राएं चाहे तो किसी भी क्षेत्र में जाकर अपना मुकाम हासिल कर सकते हैं. बस मेहनत करने की जरूरत है. अगर इस उम्र में छात्र-छात्राएं थोड़ी सी भी मेहनत कर लें तो आगे उन्हें जीवन में किसी तरह का कोई कष्ट नहीं होगा. मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ अयोध्या कुमार सिंह ने परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों को निर्देश देते रहे कि कहीं कोई भी छात्र चीट-पुरजा जायें हैं तो वे बाहर फेंक दें, अन्यथा पकड़े जाने पर दंडित किया जायेगा. यही नहीं कुछ ही देर में कमरों की तलाशी भी लेते नजर आयें. प्राचार्य ने अन्य शिक्षकों को भी छात्रों द्वारा कदाचार न करने का फरमान सुनाते रहे. उन्होंने बार-बार छात्रों से यही कह रहे थे कि यह परीक्षा मैट्रिक, इंटर का नहीं है. इंजीनियरिंग की परीक्षा है इसे मेहनत के बल पर प्रश्नों का हल करेंगे तो आगे काफी फायदे होंगे. आज तो चोरी कर पास कर लेंगे लेकिन आगे प्रतियोगिताओं में जाने के बाद सारा डिग्री धरा का धरा रह जायेगा. इस लिये कदाचर न करें जितना समझ में आये उतना ही प्रश्नों का हल करें. सफलता अवश्य मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें