वार्ड 22 में तीन वर्षों में लाखों रुपये से हुआ विकास सड़कें व नालियां हुईं पक्की (फोटो नंबर-29,30)कैप्शन- वार्ड में जल्द निर्माण करायी गयी सड़क, छठ घाट पर की गयी ईट सोलिंग औरंगाबाद (सदर) नगर पर्षद के वार्ड 22 बिराटपुर मुहल्ले के अंतर्गत आता है, यह शहर का सबसे पुराना इलाका है. जाहिर है कि ऐसे में इस मुहल्ले ने बहुत से चीजों को समझा होगा और कई घटनाओं का गवाह भी बना होगा. बिराटपुर मुहल्ले का परिसीमन लगभग बदलते रहा है और वार्ड पार्षदों का चेहरा भी. पर इस वार्ड में नगर पर्षद के विकास योजनाओं को धरातल पर नहीं उतरा गया. लेकिन वर्ष 2013 के बाद वार्ड 22 का कायाकल्प होना शुरू हुआ. जब नगर पर्षद से एक-एक कर गली मुहल्लों के विकास के लिए रुपये जुगाड़ की जाने लगी और वार्ड को विकास के लिए रुपये उपलब्ध होने पर एकाएक वार्ड चमक उठा. वार्ड की सड़कें पीसीसी हुईं, नालियां बनायी गयी और नाले भी बने. ये वार्ड नदी से सटे होने के कारण यहां कचरों की समस्या जल्द उत्पन्न नहीं होती. वार्ड के लोगों को एक समय में शौच के लिए खुले में जाना पड़ता था, लेकिन अब यहां लोग शौचालय का लाभ उठा रहे हैं. पेयजल के लिए जहां एक समय में हाहाकार मचा होता था अब लोगों को इसकी दिक्कत नहीं होती. कुल मिला कर स्थानीय लोगों की जागरूकता और वार्ड पार्षद की कोशिश से वार्ड 22 का विकास हो रहा है. —————————–पेयजल की समस्या हुई दूर 25 सालों में वर्ष 2012 तक मात्र 22 लाख रुपये का काम नगर पर्षद द्वारा कराया गया था. लेकिन इन तीन वर्षों में वार्ड में कराये गये कार्य को देख ऐसा लगता है कि सचमुच वार्ड की सूरत बदल रही है. सुनील कुमार, बिराटपुरवार्ड के लोगों को सड़क व नाली का लाभ मिला है. इसके बनने से मुहल्ला साफ-सुथरा रहने लगा है. वार्ड पार्षद द्वारा कराया जा रहा है कार्य साफ दिख रहा है. वार्ड के पेयजल समस्या को दूर करने में नगर पर्षद सक्षम रही.विजय कुमार, बिराटपुरवार्ड में एक ऐसी व्यवस्था बननी चाहिये जिससे लोगों को अपनी समस्या रखने में सहूलियत हो. छोटी-छोटी समस्याओं के लिए लोगों को नगर पर्षद जाना पड़ता है. अगर ऐसा किया जाता है तो वार्ड के लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा.वीरेंद्र कुमार, केवानी टोलावार्ड केे कई गलियों व सड़कों को पीसीसी किया गया. राशन कार्ड व बीपीएल का भी लाभ मिला. लेकिन बहुत से लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते. आंगनबाड़ी केंद्र में काफी अनियमितता रहती है. सुरेंद्र प्रसाद, वार्ड वासी———————-वार्ड में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्थावार्ड नंबर 22 के पार्षद राजकिरण तिवारी उर्फ सिंटू ने बताया कि तीन वर्षों में लगभग एक करोड़ 92 लाख रुपये से वार्ड का विकास किया गया. इस पैसे से वार्ड के दर्जनों गलियों व सड़कों का पक्कीकरण किया गया. नालियां बनायी गयी और छठ घाट का भी निर्माण कराया गया. वार्ड के 17 घरों में शौचालय का निर्माण हुआ. और वार्ड के मुहल्लों में व चौराहों पर 24 सोलर लाइट व 25 एलइडी, 17 सीएफएल बल्ब लगाये गये. वार्ड में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी. उन्होंने बताया कि कुछ अधूरे कार्यों की स्वीकृति मिल गयी है, लेकिन उसका टेंडर नहीं होने के कारण कार्य रुका हुआ है. नयी सूची में बहुत से सरकारी योजना के लाभार्थियों को शामिल किया गया है. वार्ड में पेयजल सुविधा के लिए नौ जगहों पर चापाकल लगाये गये हैं.
Advertisement
वार्ड 22 में तीन वर्षों में लाखों रुपये से हुआ विकास
वार्ड 22 में तीन वर्षों में लाखों रुपये से हुआ विकास सड़कें व नालियां हुईं पक्की (फोटो नंबर-29,30)कैप्शन- वार्ड में जल्द निर्माण करायी गयी सड़क, छठ घाट पर की गयी ईट सोलिंग औरंगाबाद (सदर) नगर पर्षद के वार्ड 22 बिराटपुर मुहल्ले के अंतर्गत आता है, यह शहर का सबसे पुराना इलाका है. जाहिर है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement