हुनर. प्रतिभा से जिले का नाम कर रहे रोशन वंडर चाइल्ड मचा रहे धूम (फोटो नंबर-8,9,10)कैप्शन- सुरभि, अनिकेत, स्वीटी(लीड) औरंगाबाद (सदर)बच्चे देश के भविष्य हैं. माता-पिता को जहां बच्चों में भविष्य नजर आता है, वहीं देश को भी इनसे उम्मीद जुड़ी होती है. इनकी प्रतिभा पर कभी परिवार को नाज होता है तो कभी देश को गौरवांवित होने का सौभाग्य प्राप्त होता है. ऐसे में जब किसी भी क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा पल्लवीत हो रही हो, फल-फुल रहा हो तो उसे प्रोत्साहित करना बेहद जरूरी होता है. यह जरूरी है कि प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया जाना चाहिये. शायद ऐसा करने से उनकी प्रतिभा को मंजिल तक पहुंचने में मदद मिलेगी. इस कोशिश से ही समाज को एक दिशा मिलेगी. ऐसे ही कुछ वंडर चाइल्ड जो आश्चर्य के कृतिमान रच रहे हैं, जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और प्रतिभा से जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. सुरभि के कराटे से लोग रह जाते हैं हक्के-बक्के सेम्पाइ सुरभि कुमारी मार्शल आर्ट की जानकार, जो महज 14 वर्ष की उम्र में अपनी प्रतिभा के बल पर पूरे देश मेें औरंगाबाद जिले का नाम रोशन की हुई है. मासूम सी दिखने वाली यह बच्ची जब कराटे चैंपियनशिप के मंच पर आती है तो इसकी प्रस्तुति से लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं. मार्शल आर्ट को आत्मरक्षा की कला माना गया है, और जब सुरभी इसका प्रदर्शन करती है तो इसके तेज हाथों का प्रहार सामने वाले पर भारी पड़ता है. उससे बचना सामने वाले के लिए कठीन हो जाता है. सुरभी के पिता श्याम कुमार भी मार्शल आर्ट में ब्लैकबेल्ट हैं. तीन वर्ष के प्रशिक्षण के बाद ब्राउनबेल्ट की डिग्री लेकर दिल्ली, पटना, चेन्नई जैसे जगहों पर जिले का प्रतिनिधित्व किया और आगे स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने वाली है. अनिकेत के गायकी से सभी हो जाते आश्चर्य चकितअनिकेत कुमार सिंह की उम्र नौ वर्ष है. वर्ग चार में पढ़ने वाला अनिकेत क्लासिकल व सुगम संगीत की शिक्षा ले रहा है. नन्हा सा यह बालक को देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि साधारण सा दिखने वाला यह लड़का संगीत के सूर से ताल्लुक रखता होगा. पर, जब ये मंच पर अपने अंदाज में गायकी करने आता है तो लोग सुन कर आश्चर्य चकित हो जाते हैं. इंडियन आइडियल जूनियर टू के छह राउंड तक संगीत प्रतियोगिता में ये अपने आवाज के दम पर जिले का प्रतिनिधित्व किया है. वहीं पटना में आयोजित बिहार सिंगिंग स्टार में भी अपने गायकी का जलवा बिखेर चुका है. जिला प्रशासन के कार्यक्रम संयोजक डाॅ निरंजय बताते हैं कि मेरे द्वारा विभिन्न विद्या के क्षेत्र में अब तक जिले के कलाकारों को 42 मंच प्रदान किये गये, जिसमें सबसे ज्यादा कार्यक्रम में अनिकेत शामिल हुआ है. इसकी गायकी बेमिसाल है.स्वीटी डांस से हर किसी को करती है प्रभावित स्वीटी राज वर्ग आठवीं की छात्रा है, जिसकी उम्र 14 वर्ष है. नृत्य की हर अदाओं से परिचित कम उम्र की यह बच्ची अपनी प्रतिभा का हर जगह लोहा मना चुकी है. ये इतने कम उम्र में ही देश के विभिन्न राज्यों में जिले का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. नृत्य विद्या से जुड़े हर तरह के नृत्य की प्रस्तुति देना इनकी हॉबी है. वेस्टर्न डांस व क्लाकिसल डांस की प्रस्तुति से ये हर किसी को प्रभावित कर चुकी है. यहां तक कि जिला प्रशासन के कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार व युवा महोत्सव में भी अव्वल दर्जे की पुस्कार पा चुकी है. स्वीटी गुवाहाटी, जालंधर, लखनउ, बनारस, चंडीगढ़, डेहरी, कोलकाता, भागलपुर, विक्रमशीला आदि जगहों पर नृत्य की प्रस्तुति कर चुकी है. 11 से17 दिसंबर तक हरियाणा में आयोजित होनेवाले इंटर स्टेट जूनियर रेड क्रॉस ट्रेनिंग कैंप के लिए जिला प्रशासन ने पूरे बिहार के प्रतिनिधित्व के लिए स्वीटी का चयन किया है. ये बताती हैं कि नृत्य के क्षेत्र में और बेहतर करना चाहती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
हुनर. प्रतिभा से जिले का नाम कर रहे रोशन
हुनर. प्रतिभा से जिले का नाम कर रहे रोशन वंडर चाइल्ड मचा रहे धूम (फोटो नंबर-8,9,10)कैप्शन- सुरभि, अनिकेत, स्वीटी(लीड) औरंगाबाद (सदर)बच्चे देश के भविष्य हैं. माता-पिता को जहां बच्चों में भविष्य नजर आता है, वहीं देश को भी इनसे उम्मीद जुड़ी होती है. इनकी प्रतिभा पर कभी परिवार को नाज होता है तो कभी देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement