24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी का केंद्र बना मगध टेस्ट सिरीज

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी का केंद्र बना मगध टेस्ट सिरीजसैकड़ों छात्रों का मिल रहा नि:शुल्क मार्गदर्शन (फोटो नंबर-11)कैप्शन- क्वीज प्रतियोगिता में जुटे सैकड़ो युवक(कैंपस पेज के लिये) औरंगाबाद (सदर) कैरियर की तलाश में आज सैकड़ों पढ़े लिखे युवा भटक रहे हैं. किताबी ज्ञान के अलावे सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के वजह से जिले के युवाओं […]

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी का केंद्र बना मगध टेस्ट सिरीजसैकड़ों छात्रों का मिल रहा नि:शुल्क मार्गदर्शन (फोटो नंबर-11)कैप्शन- क्वीज प्रतियोगिता में जुटे सैकड़ो युवक(कैंपस पेज के लिये) औरंगाबाद (सदर) कैरियर की तलाश में आज सैकड़ों पढ़े लिखे युवा भटक रहे हैं. किताबी ज्ञान के अलावे सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के वजह से जिले के युवाओं को मंजिल पाने में कठिनाई हो रही है. ऐसे ही कुछ बेरोजगार युवक जो पढ़ लिख कर रोजगार के लिए भटक रहे हैं उन्हें मार्गदर्शित करने का कार्य एक संस्था कर रही है. औरंगाबाद शहर में दो स्थानों पर नि:शुल्क चल रहे मार्गदर्शन संस्थान युवाओं को हौसला देने का काम कर रहा है. न केवल शहर के छात्र-छात्राएं बल्कि पूरे जिले से पढ़े लिखे युवक यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए पहुंच रहे हैं. शहर के महाराजगंज रोड स्थित पीएनबी के निकट व शाहपुर टिकरी मोड़ पर मगध टेस्ट सिरिज के नाम से चल रही ये संस्था आज सैकड़ों युवाओं को क्विज से संबंधित जानकारी व ट्रेनिंग उपलब्ध करा रही है. मगध टेस्ट सिरीज में आने वाले छात्रों को संस्था द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की किताबें व पत्र-पत्रिकाओं के साथ-साथ दैनिक अखबार नियमित उपलब्ध कराये जाते हैं. जिन्हें पढ़ कर छात्र प्रत्येक सप्ताह के अंत में आपस में प्रतियोगिता आयोजित करते हैं. इस प्रतियोगिता में जो भी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करते है, उन्हें संस्था पुरस्कृत करती है. इस प्रोत्साहन से युवकों में मगध टेस्ट सिरीज के प्रति रुझान बढ़ रहा है. संस्था चलानेवाले अभिषेक कुमार ने बताता कि लगभग छह माह से शुरू किया गया यह नये तरीके का संस्थान से बहुत लोग लाभांवित हो रहे हैं. इससे पहले संस्था गुमनाम तरीके से शहर में चल रही थी. जब हमारे बीच के कुछ छात्र प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुए तब प्रतियोगिता की तैयारी करनेवाले छात्रों ने यह मन बनाया कि संस्था का नामकरण किया जाये, और बड़े पैमाने पर छात्रों को लाभ पहुंचाया जाये. मगध टेस्ट सिरीज के सभी साथियों के इस सुझाव से आज कई लोग जुड़े हैं और प्रतियोगी परीक्षा की जम कर तैयारी कर रहे हैं. अभिषेक बताते हैं कि अब तो संस्था में वैसे लोग भी पहुंच रहे हैं जो किसी निजी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. रोजगार में लगे युवक भी यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए आते हैं. इस क्रम में शनिवार को मगध टेस्ट सिरीज के माध्यम से प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें सैकड़ों छात्र शामिल हुए. इस दौरान दो ग्रुप के छात्रों ने भाग लिया और इनसे सवाल जवाब पूछे गये. वहीं निर्धरित समय के अंदर प्रश्न का जवाब नहीं आने पर ऑडियेंस की भी मदद ली जा रही थी. प्रतियोगिता कार्यक्रम को मनोरंजक बनाये जाने के लिए इस तरह दर्शकों से मदद लिया गया, जो काफी सफल रहा. प्रतियोगिता के दौरान रंजन कुमार छात्रों के प्रश्नों का सही उत्तर का जजमेंट कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें