व्रतियों के बीच किया गया प्रसाद वितरण (फोटो नंबर-31,32) कैप्शन-प्रसाद वितरण करते आर्यण महाजन क्लब के सदस्य व शाहपुर देवी मंदिर समिति के सदस्य औरंगाबाद (ग्रामीण)छठ पर्व के मौके पर विभिन्न समाजसेवियों व पूजा समितियों ने छठ व्रतियों के बीच प्रसाद वितरण किया. मंगलवार की दोपहर से ही व्रतियों के बीच प्रसाद का वितरण शुरू हो गया था. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर समिति के सदस्यों द्वारा व्रतियों के बीच प्रसाद के रूप में फल दिया गया. आर्यण महाजन नाट्य परिषद के सदस्यों ने अध्यक्ष राहुल राज के नेतृत्व में शहर के पुरानी जीटी रोड स्थित होटल खटा-मिठा के पास कैंप लगा कर प्रसाद का वितरण किया. प्रत्येक छठ व्रतियों को बारी-बारी से प्रसाद दिया. अध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि संस्था द्वारा प्रत्येक साल कैंप लगा कर सूप-दउरा के साथ-साथ हजारों व्रतियों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है. प्रसाद वितरण के मौके पर गुड्डू गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, विक्रम कुमार, सदन गुप्ता, विक्की वर्मा, उमाशंकर प्रसाद, कल्लू गुप्ता, जिशु गुप्ता, विशाल कुमार व रिशु गुप्ता आदि शामिल थे. वहीं, शहर के अंदर बाजार के समीप, धर्मशाल चौक, नरेंद्र सिनेमा हॉल मोड़, टिकरी मोड़, शाहपुर अखाड़ा देवी मंदिर के समीप शत्रुघ्न मेहता के नेतृत्व में, रौनियार समाज हसौली मोड़, यमुना नगर, ठाकुरबाड़ी, धरनीधर रोड, बराटपुर अखाड़ा सहित अन्य जगहों पर विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों द्वारा प्रसाद वितरण किया गया. इस मौके पर समितियों द्वारा सैकड़ों छठव्रतियों को मंगलवार की शाम प्रसाद के रूप में फल का वितरण एवं बुधवार की सुबह स्टॉल लगा कर चाय का वितरण किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
व्रतियों के बीच किया गया प्रसाद वितरण
व्रतियों के बीच किया गया प्रसाद वितरण (फोटो नंबर-31,32) कैप्शन-प्रसाद वितरण करते आर्यण महाजन क्लब के सदस्य व शाहपुर देवी मंदिर समिति के सदस्य औरंगाबाद (ग्रामीण)छठ पर्व के मौके पर विभिन्न समाजसेवियों व पूजा समितियों ने छठ व्रतियों के बीच प्रसाद वितरण किया. मंगलवार की दोपहर से ही व्रतियों के बीच प्रसाद का वितरण शुरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement