देव में पहुंचे लाखों छठव्रती जहां तक नजर जा रहा छठव्रती ही दे रहे दिखायी औरंगाबाद कार्यालय आस्था व विश्वास का महापर्व छठ व्रत की महानता देखना है तो देव जरूर आइये. भगवान सूर्य की नगरी के नाम से विख्यात यह परम पवित्र देव भूमि देवमय हो चुकी है. लाखों छठव्रती परिजनों के साथ यहां पहुंच चुके हैं. शहर से लेकर आसपास के गांव तक छठ व्रतियों का जन सैलाब उमड़ा है. जहां तक नजर जा रहा छठव्रती ही दिखायी दे रहे है और कानों में हर ओर छठ गीत सुनायी दे रहे हैं. यहां हर तरफ भगवान सूर्यदेव का गुणगान हो रहा है. आस्था इस तरह विश्वास में तब्दील हो चुकी है कि हर कोई के मन में भगवान सूर्यदेव आराध्य बन कर बैठ गये हैं. जैसे भगवान सूर्य देव उनके समक्ष पहुंच चुके हैं और जो भी मुराद है सब कुछ पूरा होनेवाला है. पांच लाख से अधिक पहुंचे श्रद्धालुसूर्य नगरी देव में छठ व्रतियों का आने का तांता लगा हुआ है. जिधर से भी रास्ता है सभी रास्तों में तांता लगा हुआ है. ट्रैक्टर, फोरविलर, आटो की लंबी कतारें दूर-दूर तक दिखायी दे रही है. पैदल आनेवाले के लिए अनेकों रास्ते हैं. कोई खेत की आरी से होकर, कोई नहर व पइन के रास्ते, कोई पगडंडी के रास्ते. जिसे भी जिधर से रास्ता मिल रहा है देव पहुंच रहे हैं. यह स्थिति तो सोमवार की शाम तक की है. अभी मंगलवार बाकी है. इस दिन तो अर्घदान करने के लिए सबसे अधिक लोग यहां आते हैं. अभी तक की जिस गति से छठ व्रती यहां पहुंच रहे हैं उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस वर्ष पिछले सभी रिकार्ड टूट जायेंगे. 12 से 15 लाख छठ व्रतियों की पहुंचने की उम्मीद है.
BREAKING NEWS
Advertisement
देव में पहुंचे लाखों छठव्रती
देव में पहुंचे लाखों छठव्रती जहां तक नजर जा रहा छठव्रती ही दे रहे दिखायी औरंगाबाद कार्यालय आस्था व विश्वास का महापर्व छठ व्रत की महानता देखना है तो देव जरूर आइये. भगवान सूर्य की नगरी के नाम से विख्यात यह परम पवित्र देव भूमि देवमय हो चुकी है. लाखों छठव्रती परिजनों के साथ यहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement