23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा के बाद औरंगाबाद में पीटे गये वोटर

औरंगाबाद (ग्रामीण). औरंगाबाद जिले में 16 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चुनाव हुए तीन दिन बीत गये, लेकिन चुनाव की खुमारी अभी भी कई लोगों के भीतर से नहीं हटी है. यही कारण है कि कहीं न कहीं चुनाव को लेकर विवाद होते रह रहा है. औरंगाबाद प्रखंड के […]

औरंगाबाद (ग्रामीण). औरंगाबाद जिले में 16 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चुनाव हुए तीन दिन बीत गये, लेकिन चुनाव की खुमारी अभी भी कई लोगों के भीतर से नहीं हटी है. यही कारण है कि कहीं न कहीं चुनाव को लेकर विवाद होते रह रहा है.
औरंगाबाद प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के नेतलाल बिगहा गांव में एक परिवार ने कुछ लोगों के चहेते प्रत्याशी व पार्टी को वोट नहीं दिया तो घर में घुस कर पूरे परिवार की बेरहमी से पिटाई की गयी. घटना रविवार की देर शाम की है. इस घटना में आरती देवी, मुरलीधारी ,धनुषधारी, रूना देवी, राहुल कुमार सहित छह लोग जख्मी हो गये. इन सभी को कुछ ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल में ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डाॅ राजकुमार ने चिकित्साकर्मियों के सहयोग से सभी का इलाज किया. जख्मियों में आरती देवी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
इधर, घटना की सूचना परिजनों द्वारा फेसर थाने की पुलिस को दी है. अस्पताल में इलाज करा रहे जख्मी रूना देवी और राहुल ने बताया कि गांव के ही गजाधर यादव, गया यादव, पंकज कुमार, राजाराम,धर्मराज सहित एक दर्जन लोगों ने यह कह कर विवाद उत्पन्न कर दिया कि तुम्हारे परिवार को जहां वोट देने के लिए कहा गया था, वहां क्यों नहीं दिया. इसी बीच अचानक मारपीट की घटना का अंजाम भी दे दिया गया. घर में घुस कर पिटाई की गयी. फेसर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें