14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू का भाजपा पर निशाना, भाई-भाई में नफरत फैलाना चाहते हैं मोदी

देवकुंड (औरंगाबाद) : यह चुनाव नहीं लड़ाई भड़क गयी है. महाभारत का बिगुल बज चुका है. इस बार झांसे में नहीं आना है, चारों ओर शोर मचा रहे हैं. आप लोग चाहेंगे तो आपकी सरकार बना देंगे. आप लोगों को यहां लालू व नीतीश को देखना हैं. कोई भी आवे उसे किनारा करो इस महाभारत […]

देवकुंड (औरंगाबाद) : यह चुनाव नहीं लड़ाई भड़क गयी है. महाभारत का बिगुल बज चुका है. इस बार झांसे में नहीं आना है, चारों ओर शोर मचा रहे हैं. आप लोग चाहेंगे तो आपकी सरकार बना देंगे. आप लोगों को यहां लालू व नीतीश को देखना हैं. कोई भी आवे उसे किनारा करो इस महाभारत की लड़ाई में लालू का झंडा ऊंचा रहना चाहिए. गोह के भाई-बहनों से अपील है कि सब एकजुट होना, कोई अफवाह में नहीं पड़ना है.

ये बातें गोह के लोहिया हाइस्कूल के प्रांगण में सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहीं. आगे कहा कि जब हम व नीतीश अलग-अलग थे तो बीच में नरेंद्र मोदी तरे-तरे निकल गये. अब भाई-भाई में नफरत फैलाना चाहते हैं. इसलिए जब हम दोनों इकट्ठा हुए तो मोदी ने कहा कि नीतीश के डीएन में दोष है. पूरे बिहारियों को गाली देकर गया और चार दिन पहले हमको गाली दिया कि लालू यादव शैतान है. ये गाली देश के करोड़ों यदुवंशियों को है. हमने बोला हमें शैतान बोलते हो तो तुम ब्रहम पिचास है.उसे हम हटाना जानते हैं.

अगर ना मानब तो एक बोतल दारू व करिया कबूतर काट के दे देबव, अगर उससे भी नहीं मानोगे तो एक मुट्ठी सरसो और लाल मिरचा धुक्कन देके निकासल देंगे. इ बिहार है बिहार उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाता है. पिछड़े वर्गों के लोगों व दलित भाइयों मोहन भागवत क्या बोल दिया.ये पिछड़ी जातियों व दलितों का आरक्षण खत्म किया जाये. हमने कहा कौन माई के लाल है कि बाबा का दिया हुआ रिर्जवेशन अगर खत्म करने का नाम लिया तो मेरा नाम लालू नहीं. सभा की अध्यक्षता सहनवाज खां ने की. इस मौके पर चंद्रेश पटेल, संजय मंडल, किरण यादवेंदु, आरिफ रिजवी, सत्येंद्र चौधरी, वीरेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें