25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों व युवाओं के दुश्मन हैं लालू-नीतीश

अंबा/औरंगाबाद : ईरान से लेकर पूरे देश में शासन करनेवाला मगध आज सिसक रहा है. ये बातें सोमवार को चिल्हकी हाइस्कूल में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव ने सभा को सबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि दुनिया को अनाज देने वाला मगध आज भूखा है. लालू व नीतीश दोनों […]

अंबा/औरंगाबाद : ईरान से लेकर पूरे देश में शासन करनेवाला मगध आज सिसक रहा है. ये बातें सोमवार को चिल्हकी हाइस्कूल में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव ने सभा को सबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि दुनिया को अनाज देने वाला मगध आज भूखा है. लालू व नीतीश दोनों पर एक ही साथ चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि दोनों को मोतियाबिंद हो गया है. किसानों व युवाओं के दुश्मन हैं
उन्हें गरीबी, बेरोजगारी व शिक्षा की कमी दिखाई नहीं पड़ रही है. सूबे के 4600 गांवों में स्कूल नहीं है.प्राथमिक स्कूल में एक करोड़ 21 लाख एडमिशन प्राथमिक स्कूलों में होता है, पर कॉलेज में मात्र तीन लाख 33 हजार विद्यार्थी ही पहुंच पाते हैं. ऐसे में विकसित बिहार की कल्पना कैसे की जा सकती है. उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से हाथ उठवाया और पूछा कि आप में से कितने लोगों की बेटी-बहू बीए व एमए पास है. कितने लोगों के पास दो बीघा से अधिक जमीन है. कितने लोगों के पास ट्रैक्टर व कितने लोग सरकारी नौकरी करते हैं.
उनके सभी प्रश्नों के उत्तर में सभा में मात्र 15 से 20 लोगों ने हाथ उठाया. इस पर उन्होंने कहा कि जब हजार में मात्र 20 लोगों के घर में ही शिक्षा व अन्य संसाधन हैं तो फिर विकास की बात कहां से आती है. उन्होंने कहा कि सत्ता में भागदारी हुआ तो सभी सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था करूंगा.
नेता व अफसर सभी के बेटे सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे. बटाईदारों व छोटे किसानों को मुफ्त में पानी, खाद व बीज की व्यवस्था होगी. किडनी व कैंसर से पीड़ित रोगी का इलाज सरकार करायेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव व देखरेख हीरा सिंह ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख सह प्रत्याशी सुदेश्वर कुमार ने कहा कि क्षेत्र में किसानों के धान सुख रहे हैं. सड़क के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं.
उन्होंने घर के बेटे के रूप में एक बार प्यार मांगा और कहा कि मैं विधायक नहीं बल्कि घर-घर का सेवक बन कर कार्य करूंगा. सभा को हाजी नूर मोहम्मद मेदनी ने भी संबोधित कर लोगों से प्रत्याशी को जीताने की अपील की. इस मौके पर अरुणजय शर्मा, विजेंद्र कुमार यादव, राम पुकार गुप्ता, कंचन पांडेय,अनिल कुमार सिंह, चंदन मालाकार, मोहम्मद शमीम, राम विलास पासवान आदि थे.
लालू का खो गया है मानसिक संतुलन : कुशवाहा , सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद का मानसिक संतुलन खो गया है. वोट की राजनीति में लालू को गाय का दूध व गोबर पसंद नहीं आ रहा है. वे अब गो मांस खिलाने को तैयार हैं.
ऐसे नेता जात-पात व धर्म के नाम पर लोगों को बांट कर पैसे व शराब के बदौलत वोट खरीद कर सत्ता में बने रहने का प्रयास कर रहे हैं. 25 वर्षों तक लगातार दोनों भाई सत्ता में रह कर आपको ठगे हैं. आज वे फिर आपको ठगने का प्रयास कर रहे हैं. नवजवानों के चेहरे की लाली व किसानों के खेतों की हरियाली समाप्त कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें