21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”अधूरी सिंचाई परियोजनाओं को पूरा कराने की होगी प्राथमिकता”

औरंगाबाद कार्यालय : कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (सेक्यूलर) के प्रत्याशी संतोष कुमार सुमन ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के महेया, दानु, उजेनी, दुआरी, बाघाखोह, उरदाना, काला पहाड़, पिछुलिया, सुढ़ना, सिकरिया, लउवाबार सहित दर्जनों गांव का दौरा किया और मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि कुटुंबा विधानसभा विकास से वंचित रहा […]

औरंगाबाद कार्यालय : कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (सेक्यूलर) के प्रत्याशी संतोष कुमार सुमन ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के महेया, दानु, उजेनी, दुआरी, बाघाखोह, उरदाना, काला पहाड़, पिछुलिया, सुढ़ना, सिकरिया, लउवाबार सहित दर्जनों गांव का दौरा किया और मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि कुटुंबा विधानसभा विकास से वंचित रहा है. यहां की सबसे बड़ी समस्या सिंचाई की है.
जिम्मेवार जनप्रतिनिधियों ने सिंचाई की समस्या का समाधान नहीं किया,जिसके कारण यहां की प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने में नाकाम रही. मैं वादा करता हूं कि चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले सिंचाई परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर चुनुंगा और संकल्पित भावना से काम करते हुए अधूरे सिंचाई परियोजनाओं को पूरा कर किसान के खेतों में पानी पहुंचाने का काम करूंगा. इस क्षेत्र में गरीब व कमजोर वर्ग के लोग अधिक संख्या में रहते हैं.
उन्हें गरीबी से मुक्ति दिलाने का काम करूंगा. सभी वर्ग के लोगों को एक साथ जोड़ कर चलूंगा. चुनाव प्रचार से लौटने के बाद पत्रकारों को उन्होंने बताया कि कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव का एकतरफा हवा है. मैं भारी मतों से चुनाव जीतने की स्थिति में हूं. चुनाव प्रचार में इनके साथ भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, राम प्रवेश चंद्रवंशी, हम के हीरालाल शर्मा, सुमन कुमार, अभिताब कुमार,
विनोद कुमार पांडेय, रविकांत कुमार भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें